Who is Nupur Bora: पूर्वोत्तर राज्य असम की 2019 बैच की सिविल सेवा अधिकारी नूपुर बोरा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। सोमवार को असम पुलिस ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति और जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया। इसको लेकर मुख्यमंत्री विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ की टीम ने नूपुर के गुवाहाटी और बारपेटा स्थित आवास पर छापा मारा।

छापेमारी को लेकर पुलिस ने विस्तृत जानकारी दी है। इसमें बताया गया कि नूपुर बोरा के घर से करीब 90 लाख रुपये की नकदी और 2 करोड़ से ज्यादा की कीमत की ज्वैलरी बरामद की गई है। इसको लेकर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अधिकारी की गतिविधियों पर लंबे वक्त से निगरानी रखी जा रही थी।

आज की बड़ी खबरें

सीएम हिमंता ने अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि विवादास्पद भूमि संबंधी मामलों में उनकी कथित संलिप्तता की शिकायतों के कारण पिछले छह महीनों से उन पर निगरानी रखी जा रही थी। उन्होंने कहा कि बारपेटा जिले में सर्कल अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, बोरा ने कथित तौर पर संदिग्ध अवैध बसने वालों के नाम पर सरकारी और सत्रा भूमि के अवैध पंजीकरण की सुविधा प्रदान की।

अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नया नाम होगा अहिल्यानगर, केंद्र ने दी मंजूरी; अजित पवार ने उठाया था मुद्दा

हिमंता ने किसे कहा ‘मिया’?

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जमीन हासिल करने वाले लोगों को हिमंता ने मिया कहकर संबोधित किया। असम में बंगाली भाषी मुसलमानों को मिया मुसलमान कहा जाता है, जिन्हें भाजपा अक्सर पड़ोसी बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासी के रूप में निशाना बनाती है और उन्हें मूल असमिया आबादी के लिए खतरे के रूप में चित्रित करती है।

पहले रविवार को होनी थी छापेमारी

जानकारी के मुताबिक पहले ये छापेमारी रविवार को होनी थी लेकिन फिर इसे टाला गया कयोंकि उस वक्त अधिकारी घर पर नहीं थीं। यह छापेमारी सोमवार सुबह उनके लौटने पर की गई, जो उनके गुवाहाटी स्थित घर से शुरू होकर उनसे जुड़े तीन अन्य ठिकानों तक फैल गई। बारपेटा में उनके किराये के आवास पर छापा मारा गया, जहां तलाशी अभी भी जारी है।

इन 10 जिलों से निकल रही तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा, जानिए आरजेडी का कैसा रहा चुनावी प्रदर्शन