PM Narendra Modi: दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर मौजूद पीएम आवास में एक गाय ने बछिया को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर शेयर की है। वह गाय के बच्चे को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम ने बताया कि इस नव वत्सा का नाम उन्होंने दीपज्योति रखा है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’।

पीएम मोदी ने कहा कि लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम दीपज्योति रखा है। दीपज्योति का स्वागत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उसे खूब दुलारा और अपनी गोद में भी बिठा लिया। वह कभी उसके सिर पर हाथ फेरते तो कभी उसे दुलार करते हुए दिखाई दिए। नन्हा मेहमान भी प्रधानमंत्री के साथ काफी सहज नजर आ रहा है।

इन गायों की खासियत

बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर भी गायों का चारा खिलाते हुए वीडियो सामने आया था। प्रधानमंत्री आवास पर कई गाय पाली गई हैं। इनके साथ में अक्सर पीएम मोदी समय बिताते हुए देखे जा सकते हैं। यह साधारण गायों से थोड़ी अलग नजर आती हैं। ये गाय पुंगनूर नस्ल की हैं और आंध्र प्रदेश से संबंध रखती हैं। इनकी लंबाई सिर्फ ढाई से तीन फीट तक की ही होती है।

‘कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री लाल चौक जाने से डरते थे’, डोडा में पीएम मोदी बोले- जम्मू-कश्मीर का चुनाव तीन खानदानों और नौजवानों के बीच है

यह दुनिया की सबसे छोटी गाय हैं। अब इन गायों के विलुप्त होने की संभावना है। शायद इसी वजह से पीएम मोदी इन गायों को अपने आवास में लाए हैं ताकि आम लोग भी गाय के संरक्षण को लेकर जागरूक हो सके।

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वीडियो पर तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा कि गौ माता द्वारा जन्मे दीपज्योति नव वत्सा का स्वागत कर, आप एक बार फिर भारतीय संस्कृति और परंपरा की गहराई को प्रकट कर रहे हैं। यह कदम हमारे सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की दिशा में एक जरूरी प्रयास है। एक सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि कुछ लोग अपने घरों में कुत्ता रखने को अपनी शान समझा करते थे लेकिन अब यह नया भारत है और यहां पर गाय माता को रखना अपनी शान समझते हैं।