Who Is Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की ओर से एक और अहम उपलब्धि जुड़ गई है। इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं। नासा और इसरो के संयुक्त मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला Axiom Mission 4 के तहत आईएसएस की यात्रा करेंगे। शुभांशु शुक्ला का यह मिशन करीब 14 दिनों तक चलेगा। इस मिशन का मकसद रिसर्च करना है।

इस मिशन की कमांड पैगी व्हिटसन के पास होगी। वहीं इस मिशन में शुभांशु शुक्ला पायलट होंगे। शुभांशु शुक्ला इसरो के मिशन गगनयान के लिए ट्रेनिंग ले रहे है। शुभांशु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी यात्रा भारतीयों की एक पूरी पीढ़ी को भविष्य में इसी तरह के मिशन करने के लिए प्रेरित करेगी।

कई साइंटिफिक मिशनों का प्रदर्शन करेंगे- शुभांशु शुक्ला

शुक्ला ने कहा, ‘जब हम दो सप्ताह तक स्टेशन पर रहेंगे, तो हम कई साइंटिफिक मिशनों का प्रदर्शन करेंगे और कई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मुझे पता है कि अभी एक पूरी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि स्टेशन पर बिताया गया हर मिनट गतिविधियों के लिए निर्धारित हो ताकि हम वहां अपना समय बेहतर तरीके से बिता सकें। मैं अपने मिशन के जरिये अपने देश की एक पूरी पीढ़ी की जिज्ञासा को जगाने और ऐसे इनोवेशन को आगे बढ़ाने की भी उम्मीद करता हूं जो भविष्य में ऐसे कई मिशनों को संभव बना सके।’

100वें उपग्रह प्रक्षेपण के साथ ऐतिहासिक उड़ान पर इसरो

शुभांशु शुक्ला ने कहा, ‘मेरा एक निजी एजेंडा भी है, स्टेशन पर अपने एक्सपीरियंस को फोटो और वीडियो के माध्यम से कैद करना ताकि मैं इसे अपने देश में सभी भारतवासियों के साथ शेयर कर सकूं। मैं चाहता हूं कि वे इस रोमांचक एक्सपीरियंस को मेरी आंखों से देखें। क्योंकि मैं वास्तव में मानता हूं कि भले ही मैं एक व्यक्ति के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा कर रहा हूं, लेकिन यह 1.4 बिलियन लोगों की यात्रा है।’

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उन्होंने साल 2006 में इंडियन एयर फोर्स के फाइटर विंग में कमीशन हासिल किया। वे एक अनुभवी एक्सपीरियंसड पायलट हैं। इतना ही नहीं उनके पास 2,000 से ज्यादा उड़ान घंटों का अनुभव है। वे अलग-अलग तरह के लड़ाकू और परिवहन विमानों जैसे Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, Jaguar, Hawk, Dornier और An-32 पर उड़ान भर चुके हैं। उनको साल 2024 में ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया। 7 महीने से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स के लिए आई बुरी खबर पढ़ें पूरी खबर…