Who is Govind Mohan: आज केंद्र सरकार ने ईडी के निदेशक के तौर पर IRS अधिकारी राहुल नवीन को नियुक्त किया है, जबकि एक और बड़ी नियुक्ति गृह सचिव के पद पर की गई है। अभी तक गृह सचिव के पद पर वरिष्ठ IAS अधिकारी अजय कुमार भल्ला थे। उनका कार्यकाल 22 अगस्त को खत्म हो रहा था। माना जा रहा था, कि उन्हें एक बार फिर, यानी चौथी बार सेवा विस्तार दिया जाएगा लेकिन केंद्र सरकार ने इस बार ऐसा नहीं किया और संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को नए गृह सचिव के तौर पर नियुक्त करने का ऐलान कर दिया है।

दरअसल आज, केंद्र सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव और वरिष्ठ IAS अधिकारी गोविंद मोहन को नया गृह सचिव नियुक्त कर दिया है। गोविंद मोहन अब मौजूदा गृह सचिव अजय भल्ला की जगह लेंगे। अजय भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है, उन्हें फिर से विस्तार मिलने की उम्मीद थी लेकिन इस बार उन्हें केंद्र सराकर ने विस्तार नहीं दिया है।

Who is Govind Mohan: कौन हैं गोविंद मोहन?

गोविंद मोहन यानी होने वाले नए केंद्रीय गृह सचिव 1989 सिक्किम कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं। उनकी उम्र अगले महीने 59 साल हो जाएगी। बता दें कि गोविंद मोहन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं। जानकारी के मुताबिक गोविंद मोहन मई से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक अतिरिक्त सचिव के पदों पर काम कर चुके हैं और उनका अनुभव अब गृह मंत्रालय में गृह सचिव के तौर पर काम आने वाला है।

BHU से की थी पढ़ाई

गौरतलब है कि गोविंद मोहन ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वे अक्टूबर 2021 से संस्कृति मंत्रालय में सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। उनकी गृह सचिव के तौर पर नियुक्ति कई मामलों में अहम हो सकती है।

गोविंद मोहन के पास्ट के बारे में बात करें तो वे असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के IAS अधिकारी हैं। वे अब अजय कुमार भल्ला की जगह लेने वाले हैं। उन्हें अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था।

तीन बार मिला था अजय कुमार भल्ला को एक्सटेंशन

अजय कुमार भल्ला को नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन उससे पहले ही केंद्र सरकार ने उन्हें एक साल का एक्सटेंशन दे दिया था। इसके बाद उन्हें फिर उन्हें दूसरा और तीसरा सेवा विस्तार भी दिया गया था लेकिन इस बार उनकी जगह गोविंद मोहन को नियुक्त किया गया है।