Lok Sabha Congress Leaders: लोकसभा में कांग्रेस पार्टी ने इस बार सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेता विपक्ष की कुर्सी देकर एक बड़ा दांव चला है और अब पार्टी ने यह राहुल गांधी के दोस्त और असम से आने वाले सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का डिप्टी लीडर नियुक्त किया है। इतना ही नहीं, केरल से आने वाले जिन के. सुरेश (K.Suresh) को पार्टी ने प्रोटेम स्पीकर से लेकर स्पीकर चुनाव तक में आगे किया था, उन्हें ही लोकसभा में पार्टी का चीफ व्हिप भी नियुक्त कर दिया है।

दरअसल, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव और लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि कांग्रेस की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा के नेताओं की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी है।

इन्हें मिली है अहम जिम्मेदारी

सांसद केसी वेणुगोपाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने कांग्रेस के उपनेता के तौर पर गौरव गोगोई के नाम पर मुहर लगाई है। इसके अलावा सांसद के. सुरेश को चीफ व्हिप नियुक्त किया है। पार्टी ने इसके अलावा अन्य दो व्हिप के लिए सांसद मणिकम टैगोर और मोहम्मद जावेद को नियुक्त किया है।

गौरव गोगोई ने जताया अभार

इस नियुक्ति को लेकर सांसद गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी अलाकमान का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि मैं माननीय कांग्रेस संसदीय समिति के अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का मुझ पर विश्वास जताने के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने साथियों को बधाई देता हूं। हमारा मकसद संसद के अंदर भारत के लोगों की आवाज को उठाना और हमारे लोकतंत्र को मजबूत करना है।

बता दें कि गौरव गोगोई असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे हैं और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की युवा टीम के अहम सदस्य माने जाते हैं। वह 2024 के लोकसभा चुनाव में असम की कलियाबोर सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं। ऐसे राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने के बाद पार्टी में उनके करीबी नेताओं को भी अहम पद मिल रहे हैं।

कौन हैं के. सुरेश?

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के चीफ व्हिप नियुक्त किए गए के. सुरेश के बारे में बता दें कि वे केरल की मावेलिक्कारा लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं। जब 18वीं लोकसभा के जब प्रोटेम स्पीकर चुनने की बारी आई थी, तो के. सुरेश का नाम सबसे आगे थे। हालांकि राष्ट्रपति ने उनकी जगह पार्टी भृतहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था।

इतना ही नहीं, लोकसभा स्पीकर के पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर भी के.सुरेश का नाम आगे किया था। वहीं अब पार्टी ने उन्हें चीफ व्हिप नियुक्त किया गया है।