Who is Baba Siddique: एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के बड़े मुस्लिम चेहरे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी इस साल की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे। बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर दो से तीन गोलियां मारी गईं। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Death) के मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी यूपी से है और एक हरियाणा से है। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि लॉ एंड ऑर्डर को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे पूरा भरोसा है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
कौन थे बाबा सिद्दीकी? / who was baba siddique?
बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। वह साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी आशीष शेलार से चुनाव हार गए थे। वह साल 1992 से 1997 तक पार्षद भी रहे हैं। वह कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रहे। उन्होंने अपनी सियासी करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI से की थी। वह साल 1999 में पहली बार विधायक चुने गए थे।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से जुड़ी बड़ी बातें
Who shot Baba Siddique – मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए आरोपियों ने 9.9 MM पिस्टल का उपयोग किया था। पुलिस ने बाबा सिद्दीकी ही हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है।
किस समय मारी गई बाबा सिद्दीकी को गोली? – एडिश्नल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे निर्मल नगर में यह घटना हुई। इसके बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना के आगे की जांच क्राइम ब्रांच मुंबई कर रही है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या बोले अजित पवार? – बाबा सिद्दीकी वर्तमान में अजित पवार की पार्टी का हिस्सा थे। उनकी हत्या पर अजित पवार ने दुख जताया है। अजित पवार ने कहा, “NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे साथी और लंबे समय से विधानमंडल में रहे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है। मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनका निधन हो गया। मैंने अपना अच्छा साथी और दोस्त खो दिया है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
शरद पवार ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या कहा? – एनसीपी एसएसीपी के मुखिया और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाना दुखद है। इसकी न सिर्फ जांच होनी चाहिए बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए।
प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल? – बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे की सरकार को एक दिन भी बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी के पास Y कैटेगरी की सुरक्षा थी लेकिन फिर भी बांद्रा जैसे इलाके में उनकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से सवाल उठाते हुए पूछा कि मुंबई में आज का लॉ एंड ऑर्डर कहां है?
Baba Siddique Family: बाबा सिद्दीकी के परिवार में कौन-कौन?
टीवी नाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के परिवार मूल रूप से बिहार से है। उनके पिताजी घड़ी बनाने का काम किया करते थे और बाबा सिद्दीकी ने भी अपने जीवन के शुरुआती पांच साल बिहार के शेख टोली गांव में गुजारे। रिपोर्ट के अनुसार, वह साल 2018 में गोपालगंज स्थित अपने गांव शेख टोली आए थे। इसके बाद वह साल 2022 में गोपालगंज आए थे। बाबा सिद्दीकी के परिवार में उनकी पत्नी शहजीन के अलावा बेटा जीशान (विधायक) और बेटी डॉ. अर्शिया हैं।
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी / Baba Siddique Iftar Party
बाबा सिद्दीकी जितना महाराष्ट्र की सियासत में एक्टिव थे, उतनी ही सक्रियता उनकी बॉलीवुड में भी थी। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान इस समय विधायक हैं। वह खुद भी विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह अक्सर बॉलीवुड स्टॉर्स से अपनी नजदीकियों की वजह से सुर्खियों में भी रहते थे। रमजान के महीने में उनकी तरफ से दी जाने वाली इफ्तार पार्टियों में बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज भी शिरकत करते थे। ऐसा भी माना जाता है कि किंग खान SRK और सलमान खान के बीच लंबे समय तक चले मनमुटाव को खत्म करवाने में बाबा सिद्दीकी ने बड़ी भूमिका निभाई।
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान अच्छे दोस्त भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि शनिवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर जैसे ही सलमान खान को मिली तो उन्होंने बिग बॉस की शूटिंग कैंसिल कर फौरन लीलावती अस्पताल का रुख किया। देर रात प्रिया दत्त और वीर पहाड़िया भी बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे। प्रिया दत्त के पिताजी सुनील दत्त भी बाबा सिद्दीकी के करीबियों में से एक थे।