दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार दोपहर को कोंडली पहुंचे। यहां आकर्षण का केंद्र रहा ऑटो ड्राइवर नवनीत कुमार का घर। जहां अरविंद केजरीवाल ने भोजन किया। पूर्व सीएम के जाने के बाद 34 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक को टीवी पत्रकारों ने घेर लिया। कुमार ने उत्साहपूर्वक बताया कि अरविंद केजरीवाल को दाल, पनीर और कई अन्य सब्जियां खिलाई गई जो उनकी पत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री के लिए पकाई थीं। ऑटो ड्राइवर नवनीत कुमार आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं। वे अपने गले में पीला गमछा पहनते हैं और उनके रिक्शा के पीछे केजरीवाल का पोस्टर लगा होता है।

नवनीत कुमार ने क्या कहा?

ऑटो ड्राइवर नवनीत कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “यह अचानक बनी योजना थी। मेरे एक दोस्त (बैठक के लिए) जा रहे थे और उन्होंने मुझे भी साथ चलने को कहा। बैठक के दौरान हमने केजरीवाल जी को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया क्योंकि मैंने सुना था कि वे गुजरात में एक ऑटोवाले के घर दोपहर का भोजन करने गए थे।” बिहार के लखीसराय इलाके में जन्मे और पले-बढ़े नवनीत कुमार 15 साल से राजधानी में रह रहे हैं।

अपने घर में बैठे हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP के सत्ता में आने के बाद उनका जीवन बेहतर हो गया है। अपने वाहन के पीछे लगे पोस्टर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,’हम समर्थक तो शुरू से हैं।’

नवनीत कहते हैं,“आज, ऑटोवाले आसानी से सवारियां पा सकते हैं। पहले जब हम थोड़ी देर के लिए अपने वाहन पार्क करते थे, तो हमें पुलिस द्वारा परेशान किया जाता था,अब ऐसा नहीं होता है।” उनकी पत्नी पूजा जो डेढ़ साल पहले शहर आई थीं, ने कहा, “हमें मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त दवाइयां मिलती हैं, और बस की सवारी भी मुफ्त है जिससे हमें पैसे बचाने में मदद मिलती है।”

मंदिर गुरुद्वारा और दरगाह पहुंचे मनीष सिसोदिया, जंगपुरा में प्रचार का शुरू किया प्रचार, कितनी मुश्किल है ये लड़ाई?

अरविंद केजरीवाल ने किए ऑटो चालकों से वादे

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालकों के लिए कई वादे किए हैं। जिसमें 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर, 5 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा पॉलिसी और ‘पूछ-ओ ऐप’ को फिर से लॉन्च करना शामिल है।