अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अली खान महमूदाबाद की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट के लिए गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी। अली खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट के कारण अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। सीजेआई जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने एसोसिएट प्रोफेसर के वकील कपिल सिब्बल की दलीलों पर गौर करने के बाद मामले को आज सुनवाई के लिए लिस्टेड किया था। प्रोफेसर के खिलाफ हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया और सोनीपत के जठेरी के सरपंच योगेश जठेरी ने शिकायत दर्ज कराई है। आइए जानते हैं कौन हैं रेणु भाटिया और योगेश जठेरी।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनने से पहले रेणु भाटिया ने एक्टिंग और एंकरिंग भी की है। श्रीनगर में जन्मी भाटिया के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि 2008 में एक शॉर्ट फिल्म में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का किरदार निभाना था। इससे पहले, 1991-2000 तक वह दूरदर्शन की एंकर थीं। रेणु बताती हैं कि मेरा परिवार लंबे समय से आरएसएस और बीजेपी से जुड़ा हुआ है । उन्होंने आगे बताया कि फरीदाबाद में बसने के तुरंत बाद वे भी इसी तरह राजनीति से जुड़ गईं।
कौन हैं रेणु भाटिया?
2000 में, रेणु भाटिया भाजपा के टिकट पर फरीदाबाद की नगर पार्षद चुनी गईं और शहर की उप महापौर बनीं। उन्होंने 2010 में फिर से पार्षद के लिए चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं। भाटिया को जनवरी 2022 में भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में चुना गया। आयोग में उनका तीन साल का कार्यकाल 18 जनवरी 2025 को समाप्त होना था लेकिन हरियाणा सरकार ने उनका कार्यकाल सेवा की मौजूदा शर्तों और नियमों पर अगले आदेश तक बढ़ा दिया। 2023 में रेणु भाटिया ने यौन उत्पीड़न का मामला उठाया और जींद जिले के एक स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ सौ से ज़्यादा लड़कियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद इसकी जांच के लिए दबाव बनाया।
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अली खान महमूदाबाद, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की याचिका
रेणु भाटिया से जुड़े विवाद
महिला निकाय की अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ महीनों बाद एक महिला पुलिस अधिकारी से बहस करते हुए और उसे डांटते हुए रेणु का एक वीडियो वायरल हुआ था। दिसंबर 2024 में वह फिर से चर्चा में आईं जब उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह एक एनआरआई को देश से बाहर निकालने की धमकी दे रही थीं। भाटिया ने बताया कि यह उस व्यक्ति की पत्नी द्वारा दर्ज किए गए मामले के जवाब में था।
यह पहली बार नहीं है जब रेणु भाटिया के नेतृत्व में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने राज्य के किसी प्रोफेसर के खिलाफ लगभग समान आरोपों के आधार पर कार्रवाई की है। दिसंबर 2023 में, पैनल ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ समीना दलवई के खिलाफ डेटिंग ऐप पर महिला छात्राओं की प्रोफाइल दिखाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।
सरपंच योगेश भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य हैं
सोनीपत जिले के जठेरी गांव के सरपंच योगेश भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य हैं। योगेश ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने महमूदाबाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि वह संवेदनशील समय में लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मेरी पृष्ठभूमि कानून की है। मैं कानून को बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ। भाजपा युवा शाखा के सदस्य के रूप में, मैं लंबे समय से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का दौरा करता रहा हूं। महमूदाबाद ने कहा कि सरकार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ काम कर रही है और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग को सिर्फ़ दिखावा के तौर पर संबोधित किया। उन्होंने ये बयान मेरी मौजूदगी में दिए। जब उन्होंने ये कहा तो चार-पांच अन्य लोग भी मौजूद थे।”
योगेश ने बताया कि महमूदाबाद ने यह भी कहा कि भारत-पाक सीमा पर तनाव कुछ मानसिक रूप से अस्थिर सैनिकों का नतीजा है। उन्होंने कहा, “ये टिप्पणियां भड़काऊ हैं और महमूदाबाद ने सांप्रदायिक विद्वेष फैलाया है। यही कारण है कि मैंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।” पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स