एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। केमिकल, पेट्रोलियम, टेलीकॉम से लेकर रीटेल के क्षेत्र में  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने व्यापार को फैला रखा है। हर सेक्टर में अलग-अलग ब्रांड के साथ अंबानी की कंपनी का कारोबार है।

अंबानी की कंपनी ने हाल के दिनों में अपना ध्यान पेट्रोकेमिकल बिजनेस पर लगाया है। टेलिकॉम और रीटेल पर उनका पहले से ही कब्जा रहा है। बाजार में रिलायंस फ्रेश, रिलायंस वेलनेस, रिलायंस ट्रेंड्स,रिलायंस फुटप्रिंट,रिलायंस मार्ट, रिलायंस आईस्टोर,रिलायंस मार्केट सहित दर्जनों ब्रांड काफी दिनों से पकड़ बनाए हुए हैं। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड भारत का प्रमुख टेलिकॉम ब्रांड रहा है।

बताते चलें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने अपने निवेशकों को इस साल 7 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न  दिया है। जबकि बीते एक साल में यह रिटर्न 15 फीसदी से ज्‍यादा का है। एक लाख के निवेश पर निवेशकों को 7 हजार रुपए का फायदा हो चुका है। जानकारों की मानें तो मुकेश अंबानी ग्रीन प्रोजेक्‍ट बाजार निवेशकों को आने वाले दिनों में और भी ज्‍यादा पहुंचा सकता है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट के कारण लोगों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना पड़ा है। लेकिन इस दौरान ही अंबानी, अडानी समेत 6 कारोबारियों ने 45 अरब डॉलर रुपये कमाए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के आंकड़ों अनुसार सबसे अधिक इजाफा गौतम अडानी की संपत्ति में देखने को मिली है।

आंकड़ों के अनुसार इस दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति 2.61 अरब डॉलर बढ़कर 79.3 डॉलर तक पहुंच गयी। वह दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बन गए। वहीं जून महीने में अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बाद भी इस साल उनकी संपत्ति में 27.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और वो 61.2 अरब डॉलर के आंकड़ों तक पहुंच गया। बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने चीनी कारोबारी जैक मा को पछाड़कर हाल ही में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान हासिल कर लिया है।