पश्चिम बंगाल सहित बिहार के कुछ हिस्सों से सामने आ रही सांप्रदायिक हिंसा की खबरों पर संजय राउत ने बयान दिया है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता का कहना है कि बंगाल में हुई हिंसा सुनियोजित है इसके पीछे भाजपा का हाथ है।
30 मार्च को रामनवमी के जुलूस के बाद बंगाल के हावड़ा और बिहार के सासाराम में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं।
क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि जहां भी चुनाव नजदीक हैं और भाजपा को अपने नुकसान का डर है, या जहां भाजपा सरकार कमजोर है वहां दंगे होते हैं। उन्होने सीधे तौर पर हिंसा की मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर लगाया आरोप
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी राज्य में हुई हिंसा का आरोप भाजपा पर लगाया है। उन्होने एक ट्वीट करते हुए लिखा ‘बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है। एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।जय हिन्द”
ताजा स्थिति पर डीएम का बयान
नालंदा के डीएम ने इलाके की ताजा स्थिति को लेकर एक बयान देते हुए कहा कि शहर में स्थिति सामान्य है। दुकानें भी खोली जा रही हैं। हर वार्ड में शांति समिति बनाई गई। आज भी शांति समिति की बैठक होगी और उसके बाद मार्च भी निकाला जाएगा…अब तक 130 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से सख्त एक्शन की मांग की है।