देश की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर इंतजार कर रहे लोगों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सबसे बड़ा संकेत दे दिया है। मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर चलने वाली बुलेट ट्रेन के संचालन की तारीख अब लगभग तय मानी जा रही है। रेल मंत्री के मुताबिक, 15 अगस्त 2027 के आसपास देश को पहली बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने की संभावना है। हालांकि यह ट्रेन एक साथ पूरे रूट पर नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।

पहले किस सेक्शन पर चलेगी बुलेट ट्रेन

रेल मंत्री ने साफ किया कि शुरुआत में बुलेट ट्रेन का संचालन सूरत से बिलिमोरा के बीच किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में वापी से सूरत, फिर वापी से अहमदाबाद और आगे चलकर ठाणे से अहमदाबाद तक हाई-स्पीड ट्रेन दौड़ेगी। अंतिम चरण में मुंबई से अहमदाबाद के बीच पूरे 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होगा। इस चरणबद्ध मॉडल से तकनीकी परीक्षण, सुरक्षा मानकों और यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर ढंग से परखा जा सकेगा।

उद्घाटन पर पहले से लंबा सेक्शन

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि अब उद्घाटन के समय बुलेट ट्रेन पहले की योजना से ज्यादा लंबे हिस्से पर चलेगी। पहले अगस्त 2027 में सिर्फ सूरत–बिलिमोरा (50 किमी) सेक्शन पर ट्रेन चलाने की तैयारी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर सूरत–वापी के बीच करीब 100 किलोमीटर के सेक्शन पर चलाने की योजना है। इससे यात्रियों को शुरुआती दौर में ही बड़ा फायदा मिलेगा।

स्टेशन, डिपो और देरी की वजह

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में कुल 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। अहमदाबाद में साबरमती और मुंबई में बीकेसी टर्मिनल स्टेशन होगा। इसके अलावा तीन डिपो तैयार किए जा रहे हैं। रेल मंत्री ने बताया कि सामान्य तौर पर 508 किलोमीटर के कॉरिडोर के लिए दो डिपो पर्याप्त होते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में लंबे समय तक अनुमति और मंजूरी न मिलने के कारण परियोजना में देरी हुई। इसी देरी के चलते अतिरिक्त व्यवस्थाओं के तौर पर तीसरे डिपो की जरूरत पड़ी।

कितना तेज होगा सफर

यह हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है। पूरा कॉरिडोर चालू होने के बाद बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद का सफर लगभग 2 घंटे 17 मिनट में पूरा करेगी। तेज रफ्तार के साथ-साथ इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली, आरामदायक कोच और विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। 2017 में शुरू, अब 2027 पर टिकी निगाहें

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत 2017 में हुई थी और पहले इसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन भूमि अधिग्रहण और अन्य क्रियान्वयन संबंधी अड़चनों के कारण समयसीमा आगे बढ़ती चली गई। अब रेल मंत्री के ताजा बयान के बाद साफ हो गया है कि 2027 वह साल होगा, जब भारत पहली बार बुलेट ट्रेन के दौर में कदम रखेगा।

अब सवाल सिर्फ इतना है कि 15 अगस्त 2027 को देश को हाई-स्पीड सफर का तोहफा मिलते देख पाएंगे या नहीं। फिलहाल, रेल मंत्री के संकेतों ने इस सपने को पहले से कहीं ज्यादा करीब ला दिया है।