Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा है। रेलवे का दावा है कि यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन देश में रेल कनेक्टिविटी को और बदल देगी। BEML द्वारा ICF तकनीक से निर्मित, यह नए ज़माने की ट्रेन ओवरनाइट जर्नी को यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक बना देगी।
सवाल यह है कि आखिर ये स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कब चलेगी? इस बीच गुजरात के भावनगर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि वंदे स्लीपर बहुत सितंबर में आ जाएगी।
रेल के बुनियादी ढांचे में बदलाव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नमो भारत, अमृत भारत, वंदे भारत और आगामी वंदे स्लीपर जैसी ट्रेनें देश के रेल ढांचे को बदलने में अहम भूमिका निभाएंगी। इससे पहले दिन में अश्विनी वैष्णव ने तीन नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इसमें भावनगर टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, रीवा- पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर को रायपुर से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन शामिल है।
16 कोच या 24? वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट
रेलवे बोर्ड लेगा आखिरी डिसीजन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रूट की बात करें तो यह अभी तक तय नहीं है। अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे, जिन्हें तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा।
इस हाईटेक ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी, एसी द्वितीय श्रेणी और एसी तृतीय श्रेणी। इस ट्रेन की कुल क्षमता 1,128 यात्रियों की है। ट्रेन की रफ्तार की बात करें तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षण होगी।
क्या होंगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन की सुविधाएं
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताओं की बात करें तो कई विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है। ट्रेन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से लेकर सीसीटीवी कैमरा, रीडिंग लाइट्स, इंटरनल डिस्प्ले पैनल, मॉड्यूलर पैंट्री जैसी सुविधाएं मिलेगी।