राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। फिर चाहे अपने प्रतिद्वंदियों पर खुलकर हमला बोलना हो या साथियों का बचाव करना, लालू हमेशा ही अपनी प्रतिक्रियाओं से सामने वाले को अवाक कर देते हैं। ऐसा ही वाकया 2015 में विधासनभा चुनाव से पहले ही एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भी हुआ। यहां जब एंकर ने लालू के सामने समाजवादी पार्टी के बिहार में चुनाव लड़ने का मुद्दा उठाया, तो राजद नेता ने बड़ी सफाई से मुद्दे को मुलायम सिंह यादव से हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ मोड़ दिया।
समधी मुलायम सिंह यादव और दामाद तेजप्रताप पर क्या रहा लालू का पक्ष: इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव में गेस्ट के तौर पर आए लालू प्रसाद यादव से एंकर अजीत अंजुम ने सपा के बिहार में चुनाव लड़ने पर सवाल किए। एंकर ने पूछा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जो आप बोल रहे हैं, यह बात क्या आपके समधी मुलायम सिंह यादव को समझ नहीं आ रही या आपके दामाद तेजप्रताप को समझ नहीं आ रही?
इस पर लालू ने कहा, “मुलायम सिंह जी हमारे बुजुर्ग हैं, वे हमारे समधी हैं। उनकी अलग पार्टी है। उनकी पार्टी में हर आदमी को अपनी राय रखने का अधिकार है। इसका ये मतलब नहीं कि मुलायम सिंह यादव जी कोई बात बोलते हैं तो कोई उनको रिटर्न में कोई जवाब दे। अच्छा बहस करिए। समधी समधी है हमारा। वो नाराज होगा तो पांच पीला धोती खरीद कर दे आएंगे। छाता खरीद कर दे आएंगे। हर आदमी को अधिकार है।”
लालू के इस जवाब पर अजीत अंजुम ने कहा, “आप उन्हें छाता दे रहे हैं और वो आपका वोट काटने के लिए आ रहे हैं।” इस पर राजद सुप्रीमो बोले- “अगर हम लड़ जाएं उत्तर प्रदेश में 200 सीट, राजद का एक भी एमएलए बनेगा क्या। ये मैं नहीं कहता कि समाजवादी पार्टी बिहार में हार जाएगा। हो सकता है लोग आजमा रहे हों, हार जाएंगे तो हार जाएंगे।”
इसके बाद एंकर ने एक बार फिर लालू को सपा के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की और पूचा कि समाजवादी पार्टी का 2010 में बिहार में सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गया था। इस पर लालू ने तुरंत मुद्दा बदलते हुए कहा- “इस पर हमें बहस नहीं करना है। आइए मोदी से हमारी बहस कराइए न। समधी हमारे समधी हैं, प्रधान समधी जी।”
‘सभी अपने फैसले लेने के लिए आजाद’: जब लालू से पूछा गया कि आपके दामाद भी बोले हैं कि हम बिहार में समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करेंगे। तो लालू ने कहा, “हमारा परिवार है। हमारा दामाद है। जब हमारा साला हमसे भाग गया। एक जोड़ा साला हमारे पास है। वो भी भाग गया। हर आदमी को लिबर्टी है, आजादी है। जो हमारा दामाद है छोटा तेजू वो बहुत ब्रिलियंट लड़का है। हमने बेटी लक्ष्मी और तेजू को कहा है कि कोई भी बात होगा, हमारा पक्ष नहीं लेना तुम लोग, परिवार के साथ अपना ठीक से रहो।”