Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनसी लोकसभा में वापसी का कांग्रेस को बेसब्री से इंतजार है। संसद के मौजूदा मानसून सत्र में क्या राहुल गांधी की वापसी होगी? इस पर आज फैसला हो सकता है। लोकसभा के अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी को पढ़ने के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में शामिल हो सकते हैं।
स्पीकर कर टिकी निगाहें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने को लेकर कागजात तैयार हैं। अब केवल लोकसभा अध्यक्ष का हस्ताक्षर बाकी है। सूत्रों के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष सोमवार को इस पर हस्ताक्षर कर देंगे। सूत्रों ने कहा कि देरी होने पर कांग्रेस अदालत जाएगी। यदि अध्यक्ष उस गति से कार्य नहीं करते हैं जिस गति से उन्होंने गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य ठहराया था, तो एकजुट विपक्ष इस मुद्दे को संसद में उठाए जा रहे मुद्दों की सूची में भी जोड़ सकता है। बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य लक्षद्वीप के सांसद पीपी मोहम्मद फैजल के मामले में जब उनकी बहाली हुई तो पूरी प्रक्रिया में एक महीने से अधिक समय लगा था।
सुप्रीम कोर्ट से मिली है राहत
मोदी सरनेम मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राहुल गांधी को इस मामले में सर्वाधिक सजा दी गई है कि हालांकि सर्वाधिक सजा देने की वजह नहीं बताई गई है। कांग्रेस ने राहुल गांधी को जल्द लोकसभा में जाने की इजाजत देने की मांग की है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा के अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर कोर्ट के फैसले को पढ़ने के बाद 30 मिनट के अंदर ही कार्रवाई शुरू कर दी जाती है और इस तरह की अधिसूचनाओं से जुड़े प्रपत्र लोकसभा सचिवालय के पास होते हैं। दूसरी तरफ इसी मामले में कांग्रेस हाईकमान ने भी पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है, जिसमें राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की मांग को लेकर चर्चा हो सकती है।