Rahul Gandhi In Parliament : आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी अडाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए नजर आए। गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद लोकसभा में राहुल गांधी पहली बार बोल रहे थे। इस दौरान उन्होने जहां यात्रा से जुड़े अनुभव साझा किए वहीं बेरजोगरी, अग्निवीर योजना और अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। राहुल गांधी के भाषण के बीच उनके और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बीच कुछ ऐसी बातें हुईं जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।

जब लोकसभा स्पीकर ने कहा ‘बाहर माइक बंद करने का इल्जाम ना लगाया करें”

राहुल गांधी लोकसभा में बोल रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी को पक्का मित्र बताते हुए कई बाते कहीं। यह सुनकर सत्ता पक्ष ने हंगामा किया। इस ही के बीच जब राहुल गांधी अपने भाषण को खत्म कर सीट पर बैठ गए तो स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि “कोई भी बाहर यह ना कहा करे कि स्पीकर साहब माइक बंद कर देते हैं, यह अच्छी बात नहीं है” राहुल गांधी स्पीकर ओम बिरला की बात सुनकर फिर खड़े हुए और बोले “स्पीकर साहब यह बात तो सही है कि आप माइक बंद कर देते” इसका जवाब देते हुए लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी से पूछा कि आप इतना देर बोले मैंने आपका माइक बंद किया ?

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था ” स्पीकर माइक बंद कर देते हैं”

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के इंदौरा क्षेत्र के मलोट गांव में राहुल गांधी ने भाष के दौरान कहा था कि जब वह लोकसभा में जनता के मुद्दे उठाते थे तो स्पीकर उनका माइक बंद कर देते थे।

संसद में अडानी पर संग्राम, राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले गौतम गंभीर ? VIDEO

राहुल गांधी ने कहा था कि हम लोकसभा में नोटबंदी, गलत जीएसटी, अग्निवीर योजना, किसान कानूनों का मुद्दा सदन में उठाना चाहते थे तो पीछे से माइक बंद कर दिए जाते थे।

जिस कैमरे से सदन की कार्यवाही दिखानी होती थी, उससे स्पीकर या कैबिनेट मंत्रियों के चेहरे दिखाए जाते थे। चुप रहने के लिए सीबीआई और ईडी का दबाव बनाया गया। इसलिए यह यात्रा ही एकमात्र रास्ता दिखा था। इसीलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी।