फोर्ब्स मैगजीन द्वारा हाल ही में जारी अरबपतियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बताए गए हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति 84.5 बिलियन डॉलर आंकी गयी है। अपने काम को लेकर उनके समर्पण की हमेशा चर्चा होती है। एक बार सिम्मी गेरवाल के टॉक शो में नीता अम्बानी ने बताया था कि जामनगर के प्रोजेक्ट को लेकर उन दोनों ने कितना मेहनत किया था। नीता अंबानी ने कहा था कि वो लोग सोते-जागते जामनगर के बारे में ही बात करते थे।

सिम्मी गेरवाल ने जब नीता अंबानी से जामनगर प्रोजेक्ट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जब मुकेश ने जामनगर के बारे में सोचा, उसके बाद हमारा खाना, हमारा सोना सबकुछ में जामनगर ही आता था। हमने वहां काफी मेहनत किया। धीरे-धीरे हमारा सपना वहां पूरा हुआ। मुकेश अंबानी ने कहा कि उस प्रोजेक्ट में नीता ने काफी काम किया। इस टॉक शॉ में दोनों ने खुलकर कई मुद्दों पर बात की नीता अंबानी ने बतााय कि दोनों की शादी कैसे हुई।

सिम्मी गेरवाल के टॉक शो में मुकेश अंबानी ने शादी से पहले अपनी मुलाकात को लेकर एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि हम तीसरी या चौथी बार मिले थे हमने प्रेसिडेंट होटल में डिनर रखा था। डिनर के आखिरी में बातचीत के दौरान नीता ने मुझसे कहा आपकी सारी बातें ठीक है लेकिन मुकेश आप एक बात जानते हैं कि मुझे चश्मा लगा है। यह बात सुनकर मैं हंसने लगा,आगे वह बताते है कि नीता हमेशा से ही ईमानदार और शालीन रही है।

इंटरव्यू दौरान जब नीता अम्बानी पूछा गया कि वह अंबानी होने के नाते सभी सामाजिक कार्य करती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा करती हैं क्योंकि उन्हें इसे करने में अच्छा लगता है। नीता ने कहा, ‘मैं यह तब से करती आ रही हूं जब मैं बहुत छोटी थी । नीता ने आगे बताया कि मैं अपने पिताजी, और दादी के साथ कभी-कभी किताबें, खाना बांटने जाती थी।

रविवार को हम पास की झुग्गियों में जाया करते थे। उन्होंने कहा कि आज फर्क सिर्फ इतना है कि लोग इस बारे में लिखते है क्योंकि अब मैं अंबानी परिवार से ताल्लुक रखती हूं।