साल 2011 में लालू प्रसाद ने बाबा रामदेव और अन्ना हजारे पर जमकर हमला बोला था। लालू प्रसाद यादव के सामने जब ‘आप की अदालत’ में स्वामी रामदेव के नाम को शादी न करने वालों की लिस्ट में रखा गया तो उन्होंने कहा कि इनको भी जोड़ दिया? ये बात कहने के बाद वो हंसने लगे। लालू प्रसाद अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान आप की अदालत में सवालों के जवाब दे रहे थे।
लालू प्रसाद से जब बाबा रामदेव को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि रामदेव स्वामी नहीं है वो योगा ट्रेनर बेहतर हो सकते हैं। अन्ना हजारे को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कह सकते कि अन्ना हजारे हीरो हो गए। लोकपाल बिल न पास हुआ न फैल हुआ। बीच में लटका हुआ है। अन्ना हजारे पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि सिविल सोसायटी के लोगों का चयन कब किया गया? ये पांच लोगों को कब चुना गया?
जब एंकर रजत शर्मा ने कहा कि इस साल तो जिन्होंने शादी नहीं कि उन्होंने ने ही कमाल किया है। अन्ना हजारे, स्वामी रामदेव,राहुल गांधी यही सब लोग आगे रहे हैं। आपको नहीं लगता है कि 2011 उनका था जिन्होंने शादी नहीं कि तो उन्होंने कहा कि रामदेव जी को भी उसमें जोड़ दिए आप!
जब लालू प्रसाद से पूछा गया कि आप लोगों ने अन्ना हजारे का बहुत मजाक उड़ाया था? जवाब देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि कोई मजाक नहीं उड़ाया था। ये सब हमको बदनाम करने के लिए बोला जाता है। मैंने कहा था कि ऑल इंडिया अन्ना स्वास्थ्य संधर्ष समिति हम बनाएंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि अनशन करना हर आदमी का अधिकार है। अनशन करने से इंशान का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। पेट भी साफ रहता है। करना चाहिए लेकिन हर बात मे अनशन करने से लोग ऊब जाएंगे कहेंगे कि ये तो हर बात में अनशन ही करता है।