मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर हिंसा को देखते हुए हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग के बाद राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के नेता ओकराम इबोबी सिंह ने मीडिया से बातचीत की।

मीडिया से बातचीत के दौरान ओकराम इबोबी सिंह गलती से टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को विवेक ओबेरॉय बोल गए। उनकी इस गलती से डेरेक ओ’ब्रायन सहित वहां मौजूद सभी लोगों के सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

दरअसल मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह मीडिया से बातचीत में डेरेक ओ’ब्रायन से अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहते हैं, “अन्य साथी, जैसे “TMC से हमारे सांसद विवेक ओबेरॉय” ने मेरे साथ बातचीत में सुझाव दिया कि स्थिति को देखने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर का दौरा करना चाहिए।”

ओकराम इबोबी सिंह द्वारा विवेक ओबेरॉय कहने पर डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि उन्होंने उस मजेदार पल का आनंद लिया और उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा।

गृह मंत्री ने पीएम मोदी को दी हालात की जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी को मणिपुर के हालातों की जानकारी दी। इससे एक दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अमित शाह को मणिपुर में उपजे ताजा हालातों के बारे में बताया था।

एन बीरेन सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि अमित शाह के क्लोज सुपरविजन में राज्य और केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते काफी हद से तक हिंसा को कंट्रोल कर लिया। उत्तर पूर्व के इस राज्य में मैतई और कूकी समुदाय में हिंसा की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य में हिंसा सबसे पहले 3 मई को हुई, जब मैतई समुदाय की ST कैटेगरी में शामिल करने की डिमांड के विरोध में ‘आदिवासी एकता मार्च’ का आयोजन किया गया था। मणिपुर राज्य में मैतई समुदाय की जनसंख्या करीब 53 फीसदी है और इनमें से ज्यादातर इम्फाल वैली में रहते हैं। इसके अलावा राज्य में आदिवासियों- नागा और कूकी- समुदाय की जनसंख्या करीब 40 फीसदी है। ये दोनों समुदाय राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं।