एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने यूएपीए कानून के दुरुपयोग के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि सत्ता से बाहर होते ही कांग्रेस मुसलमानों की ‘बिग ब्रदर’ बन जाती है। सदन में ‘विधि-विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन विधेयक-2019’ पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा कि यूएपीए कानून का जो दुरुपयोग हुआ है उसकी असली दोषी कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में रहते हुए पहले संशोधन विधेयक लेकर आई थी तब भी मैंने इसका विरोध किया था तो कांग्रेस ने कहा कि ‘‘मैं राष्ट्रीय हित नहीं जानता’’। ओवैसी ने दावा किया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस का रुख इस तरह का होता है और सत्ता से बाहर होते ही मुसलमानों की ‘बिग ब्रदर’ बन जाती है।

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को हमारे दर्द का अहसास तब होगा जब उसके किसी शीर्ष नेता को महीनों के लिए इस कानून के तहत जेल हो जाए। इस पर भाजपा के कुछ सदस्य भी मेजें थपथपाते देखे गए। ओवैसी के आरोप पर कांग्रेस के गौरव गोगोई और कुछ अन्य सदस्य विरोध करते हुए अपने स्थान पर खड़े हो गए। गोगोई ने कहा कि ओवैसी ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है और इसे रिकॉर्ड से हटाना चाहिए। पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि रिकॉर्ड की जांच की जाएगी और कुछ आपत्तिजनक होगा तो हटाया जाएगा।

चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने कहा कि यह विधेयक संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। उन्होंने आशंका जतायी कि इसे पारित होने के बाद अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा सकता है। भाजपा के विष्णु दयाल ने कहा कि यह विधेयक किसी के खिलाफ विद्वेष की भावना से नहीं लाया गया, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ मौजूदा कानून को प्रभावी बनाने के लिए लाया गया है।

आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर ने कहा कि यूएपीए का पहले भी दुरुपयोग हुआ है और इस संशोधन के पारित होने से इसके दुरुपयोग की आशंका बढ़ जाएगी। तेलुगू देसम पार्टी के राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने का मतलब देश के खिलाफ बोलना नहीं है। इसे समझने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि एनआईए को अधिक जवाबदेह बनाने की जरूरत है। एआईएमआईम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह संशोधन विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यूएपीए कानून का जो दुरुपयोग हुआ है उसकी असली दोषी कांग्रेस है। जब वह पहले विधेयक लेकर आई थी तब भी मैंने इसका विरोध किया था तो कांग्रेस ने कहा कि मैं राष्ट्रीय हित नहीं जानता।