भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। शुक्रवार को CJI डीवाई चंद्रचूड़ दो बच्चियों के साथ अपने दफ्तर पहुंचे। ये दो बच्चियां और कोई नहीं बल्कि उनकी बेटियां- माही और प्रियंका हैं। सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी बेटियों (CJI DY Chandrachud Daughters) को अपना कोर्टरूम दिखाया, वो जगह दिखाई जहां वकील बहस करते हैं। उन्होंने अपनी बेटियों को कॉरिडोर और लाइब्रेरी भी दिखाई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, CJI इससे पहले अपनी एक बेटी को अपना आधिकारिक चैंबर दिखाने के लिए लेकर आए थे। इस बात से उनकी दूसरी बेटी नाराज हो गई कि क्यों वो उसे अपने साथ लेकर नहीं गए। शुक्रवार को सीजीआई चंद्रचूड़ बच्चों को कोर्ट का काम शुरू होने से पहले दफ्तर लेकर आए और थोड़ी देर बार उन्हें कई जानकारी देने के बाद वापस भेज दिया।

कौन हैं सीजेआई की पत्नी (CJI DY Chandrachud Wife)

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पहली पत्नी रश्मि की साल 2007 में मौत हो गई थी। वह कैंसर से पीड़ित थीं। अपनी पहली पत्नी की मौत के कुछ साल बाद सीजेआई ने दूसरी शादी की। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पत्नी कल्पना दास भी पेशे से वकील हैं। कल्पना पहले ब्रिटिश काउंसिल में काम करती थीं।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के पहली शादी से उनके दो बेटे हैं। इन दोनों का नाम अभिनव और चिंतन है। ये दोनों भी पेशे से वकील हैं। अभिनव बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत करते हैं जबकि अभिनव यूके की एक कानूनी फर्म में काम करते हैं। डीवाई चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां स्पेशल चाइल्ड हैं। इन दोनों को उन्होंने कल्पना दास से दूसरी शाद के बाद गोद लिया है।