भारतीय जनता पार्टी के सांसद तापिर गाव ने सड़क निर्माण के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को देश में सड़कों का जाल बिछाने वाले ‘स्पाइडरमैन’ बताया। तापिर ने कहा कि उन्होंने नितिन गडकरी का नाम ‘स्पाइडरमैन’ रख दिया है, क्योंकि जैसे मकड़ा जाल बिछा देता है उसी तरह वो काम कर रहे हैं। उनकी जितनी सराहना की जाए वो कम ही पड़ेगी।
लोकसभा में चर्चा के दौरान तापिर ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद चीन से लगी सीमा के निकट सड़कों का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सदस्य ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, गडकरी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि वो आशा करते हैं कि ‘स्पाइडरमैन’ जिस गति से सड़कें बना रहे हैं, उसे आगे बढ़ाते रहेंगे। देश और पूर्वोत्तर इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा।
लोकसभा में सोमवार को लगभग सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने देश में सड़कों के निर्माण के लिए गडकरी की प्रशंसा की। लेकिन उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता एवं रखरखाव के मुद्दे पर भी सवाल उठाए। विपक्षी सांसदों ने टोल एकत्र करने के काम में पारदर्शिता की कमी का आरोप भी लगाया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग सरकार से की।
आरएसपी केएनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि वह विपक्ष का सदस्य होने के नाते अक्सर सरकार की अनेक नीतियों का विरोध करते हैं, लेकिन सड़क और राजमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वो सदन में पहली बार किसी अनुदान की मांग का समर्थन कर रहे हैं। एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील ने भी गडकरी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन काम वाकई अच्छा है।
कांग्रेस के बेनी बेहनान ने कहा कि यह सरकार देश की प्रमुख परिसपंत्तियों का निजीकरण कर रही हैं। गडकरी से अनुरोध है कि सड़कों को इससे बचाया जाए। कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल ने कहा कि राजमार्गों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण करते समय मुआवजा देने में एकरूपता होनी चाहिए। सोमवार को लोकसभा में 2022-23 के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए अनुदानों की मांगों पर चर्चा की गई।