पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के मामले में नूपुर शर्मा के निलंबन और नवीन जिंदल के निष्कासन के बाद भी विवाद थम नहीं रहा। मुंबई पुलिस ने 22 जून को पेश होने के लिए नूपुर शर्मा को समन भेजा है। इस बीच उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। गिरफ्तारी की मांग हो रही है। महाराष्ट्र में तीन जगहों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
सोशल मीडिया से लेकर टीवी मीडिया तक में नूपुर शर्मा की चर्चा हो रही है। टीवी न्यूज चैनल आज तक पर इसी मामले को लेकर एक डिबेट हो रही था। जिसमें एक सवाल का जवाब देते हुए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया कबीरदास के दोहे से हिन्दू धर्म को बताने की कोशिश कर रहे थे। तभी राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने उन्हें ‘मूर्ख’ कह दिया। हालांकि भदौरिया बोलते रहे।
उन्होंने रागी से पूछा- “आप नफरत की बात करना चाहते हैं क्या? हमें तो सनातन सिखाता है कि लोगों को क्षमा करें, लोगों पर दया करें। गांधी जी को तो पढ़ा है न आपने? गांधी जी ने कहा था अहिंसा पर विश्वास करना चाहिए, आप हिंसा को मानते हैं क्या?”
सपा प्रवक्ता के मुंह से गांधी और अहिंसा की बात सुनते ही संगीत रागी भड़क पड़े। उन्होंने अक्टूबर 1990 की घटना को याद दिलाते हुए सपा प्रवक्ता से पूछा- “राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले मुलायम सिंह गांधीवादी थे न? बलात्कारियों के साथ खड़ा होने वाले मुलायम सिंह गांधीवादी थे न, जो कहते थे बच्चों से गलती हो जाती है। नैतिकता का आदर्श लेकर बैठे हैं आप। शर्म नही आती कि नूपुर शर्मा के साथ जो रहा है कम से कम उसकी आलोचना करें।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने 30 अक्टबूर, 1990 को कारसेवकों पर गोली चलवाने का आदेश दिया था। इस गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल कारसेवकों की भीड़ अयोध्या की तरफ कूच कर रही थी। प्रशासन ने अयोध्या में कर्फ्यू लगा रखा था, लेकिन भीड़ रुकने को तैयार नहीं थी। इस घटना को याद करते हुए जुलाई 2013 में मुलायम सिंह ने कहा था कि उन्हें गोली चलवाने का अफसोस है लेकिन उनके पास अन्य कोई विकल्प नहीं था।