नए साल से लोगों को काफी उम्मीदें होती हैं। लोग चाहते हैं कि उनका साल अच्छा हो। सरकार भी साल 2026 से कुछ बड़े बदलाव कर रही है। नए साल में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन बढ़ेगी, वहीं कुछ चीजें महंगी भी हो सकती हैं। आईए जानते हैं नए साल में ऐसा क्या बदलने वाला है, जिसका असर आप पर पड़ सकता है।
लागू होगा आठवां वेतन आयोग
नए साल पर केंद्र सरकार आठवां वेतन आयोग लागू करने वाली है। माना जा रहा है कि यह जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ सकती है। सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी नहीं बल्कि रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन और अलाउंस में भी वृद्धि हो सकती है। पढ़ें सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोत्तरी?
12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री
नए साल पर ITR के नए टैक्स स्लैब से आपकी बचत अधिक होगी। दरअसल अब न्यू टैक्स रिजीम के तहत आईटीआर फाइल करने पर 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। मोदी सरकार ने बजट 2025-26 में ही इसका ऐलान किया था। ऐसे में जब आप वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर फाइल करेंगे, तब आपको 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देने पड़ेगा। जबकि पहले यह लिमिट 7 लाख रुपये थी। वहीं कर्मचारियों के लिए 75 हजार रुपये तक का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी होता है। ऐसे में यह रकम 12 लाख 75 हजार रुपये तक हो जाएगी। अगर आपकी इनकम 12 लाख रुपये तक है तो आपका करीब 60 हजार रुपये बचेगा। वहीं 10 लाख रुपये तक की कमाई पर 40 हजार रुपये बचेंगे।
क्या 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग? यहां जानें गठन और ToR समेत अब तक आई सारी जानकारी
लागू होगा इनकम टैक्स एक्ट
नए साल में अप्रैल 2026 से नया इनकम टैक्स एक्ट भी लागू हो जाएगा। यह एक्ट 1961 के पुराने कानून की जगह लेगा। हालांकि इसका असर टैक्स रेट पर नहीं पड़ेगा।
महंगी होगी कारें
नए साल में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अपनी जेब थोड़ी अधिक ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल मारुति, टाटा, हुंडई और एमजी ने गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर कर दी है। माना जा रहा है बची हुई कंपनियां भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं। इसका कारण इनपुट कॉस्ट बताया जा रहा है, जिसमें वृद्धि हुई है।
पीएनजी की कीमत हुई कम
नए साल पर पीएनजी की कीमतें भी कम हो गई है। आईजीएल ने दिल्ली और एनसीआर में अपने उपभोक्ताओं के लिए घरेलू पीएनजी की कीमतों में 0.70 रुपये प्रति एससीएम की भारी कमी की घोषणा की है। वहीं सीएनजी की कीमतें भी कम होंगी। दरअसल पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने 1 जनवरी 2026 से गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस को कम कर दिया है। ऐसे में सीएनजी की कीमतों में भी कटौती संभव है। माना जा रहा है कि सीएनजी की कीमतें दो से तीन रुपये प्रति यूनिट तक कम हो सकती हैं।
