Mock Drill In Delhi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में मॉक ड्रिल हुई है। राजधानी दिल्ली में भी मॉक ड्रिल का असर देखने को मिला, विजय चौक पर अंधेरा हो गया था। इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद, गुरुग्राम, प्रिंसेस पार्क सोसाइटी ग्रेटर फरीदाबाद और पलवल में भी ब्लैकआउट की स्थिति देखने को मिली।

दिल्ली में कैसा था माहौल?

मॉक ड्रिल के दौरान दिल्ली के बंगाली मार्केट, मोती नगर इलाके, खान मार्केट बत्ती गुल रही। इसके अलावा कई इलाकों में फायर ब्रिगेड को बुलाय गया, एंबुलेंस के जरिए रेस्क्यू हुआ और लोगों को स्ट्रेचर भी लेकर जाया गया। ये सब करने का सिर्फ एक मकसद था- आपातकाल स्थिति में कैसे लोगों को सुरक्षित रहना है, किस तरीके से खुद की और फिर दूसरों की जान बचानी है। दिल्ली के अलावा सीमावर्ती राज्यों में बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल की गई। पंजाब से लेकर राजस्थान तक में लोगों ने इस एक्सरसाइज में हिस्सा लिया।

ऑपरेशन सिंदूर के LIVE UPDATES यहां

कई लोग सोशल मीडिया पर खुद मॉक ड्रिल के वीडियो साझा कर रहे हैं, बत्ती गुल वाली स्थिति भी उनके कैमरे में कैद हो रही है। अब क्योंकि हर कोई पहले से इसके लिए तैयार था, ऐसे में किसी भी तरह का पैनिक देखने को नहीं मिला। दिल्ली में तो अब मॉक ड्रिल खत्म हो चुकी है, ब्लैकआउट टाइम भी ओवर हो चुका है।

जानकारी के लिए बता दें कि एक तरफ मॉक ड्रिल हुई है तो वहीं दूसरी तरफ भारत की तीनों ही सेनाओं ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक की है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 ठिकानों को निशाने पर लिया गया। इस बारे में भारतीय सेना ने खुद ब्रीफिंग के दौरान विस्तार से बताया।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से निकले 3 बड़े संकेत