कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल असम में है। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली पर पहुंचे हैं लेकिन उन्हें इजाज़त नहीं दी जा रही है। राहुल गांधी को इजाज़त नहीं दिए जाने के बाद अब कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और अंदर जाने की अनुमति की मांग कर रहे हैं।

असम के बताद्रवा थान के प्रबंधन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मंदिर में तभी जाने के लिए कहा है जब अयोध्या के राम मंदिर का ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह समाप्त हो जाएगा। मंदिर के बाहर मौजूद कांग्रेस नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, “मेरी क्या गलती है कि मुझे मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।”

‘सब जा रहे हैं, सिर्फ राहुल गांधी को क्यों रोका जा रहा है’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिलहाल वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली पर पहुंच गए हैं। लेकिन यहां उन्हें सुरक्षा जवानों ने रोका हुआ है। वीडियो में सफतौर पर देखा जा सकता है कि राहुल गांधी मंदिर में एंट्री नहीं मिलने की वजह जानने चाह रहे हैं। राहुल गांधी कहते हुए सुनाई देते हैं,”क्या समस्या है? मैं क्यों अंदर नहीं जा सकता, मेरी क्या गलती है कि मैं मंदिर में नहीं जा सकता।”

इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, जयराम रमेश और अन्य भी नजर आ रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा,” यह लोकतंत्र की हत्या है कि एक इंसान को मंदिर में जाने से रोका जा रहा है, यहां के सांसद तक को मंदिर में नहीं जाने दिया जा एयहा है। ऐसा क्यों किया जा रहा है?” जयराम रमेश ने आगे कहा, “हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। लेकिन यहां स्थानीय सांसद गौरव गोगोई को भी रोका जा रहा है। यह अन्याय है।”

गौरव गोगोई ने कहा कि सबको मंदिर में जाने की अनुमति मिली हुई है सिर्फ राहुल गांधी को नहीं, क्यों? वह मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं, वह शंकर भगवान के भक्त हैं लेकिन उन्हे अंदर जाने से रोका जा रहा है।