Frontier Highway in Arunachal: अरुणाचल प्रदेश में चीन की लगातार घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने अरुणाचल फ्रंटियर हाईवे का काम का काम शुरू कर दिया है। रणनीतिक तौर पर इस प्रोजेक्ट को काफी अहम माना जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में सेना की पहुंच काफी आसान होने जा रहा है। एलएसी पर अब सेना को पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। 1748 किलोमीटर लंबे एनएच-913 हाईवे को पूरा करने में करीब तीन साल का समय लगेगा। इस प्रोजेक्ट को 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा।

40 हजार करोड़ की लागत से होगा तैयार

अंतरराष्ट्रीय सीमा के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले राज्य के सभी गांवों को इसके जरिए ऑल वेदर सड़कों से कनेक्ट किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 40 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बता दें कि 2016 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद चीन ने इस पर जोरदार आपत्ति जताई थी। चीन की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि जब तक दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का समाधान नहीं निकल जाता तब तक भारत को इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं करना चाहिए। हालांकि भारत ने चीन का आपत्ति को दरकिनार कर दिया।

क्या है पूरा प्रोजेक्ट?

इस प्रोजेक्ट के तहत एलएसी से सटे हुनली और हयुलियांग के बीच लगभग 121 किमी लंबे एक महत्वपूर्ण राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, हुनली और इथुन के बीच 17 किमी लंबा रणनीतिक पुल और टुटिन से जिदो तक 13 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अरुणाचल फ्रंटियर हाईवे की शुरुआत भूटान बॉर्डर के पास स्थित तवांग से होगी और भारत-म्यांमार सीमा के पास स्थित विजयनगर में यह समाप्त होगा। यह हाईवे नफरा, हुरी, मोनिगोंग, तवांग, मागो अपर सुबांसिरी, अपर सियांग, मेचुखा, टूटिंग, दिबांग वैली, किबिठू, चांगलांग और डोंग होते हुए गुजरेगा। एक बार पूरी तरह से तैयार होने पर, यह एलएसी के बगल में तवांग के पास बोमडिला से म्यांमार सीमा के पास विजयनगर तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

प्रोजेक्ट में क्या होगा खास

यह हाईवे ऑल वेदर इस्तेमाल किया जा सकेगा। 12 महीने सभी मौसम में सेना और लोग इससे आवाजाही कर सकेंगे। सीमावर्ती क्षेत्रों और आसपास के गांवों को जोड़ा जा सकेगा। हाईवे के लिए कई टनल भी बनाए जाएंगे। हाईवे भूटान बॉर्डर के पास स्थित तवांग से शुरू होकर भारत-म्यांमार सीमा पर विजयनगर में समाप्त होगा। यह राजमार्ग भारत-तिब्बत-चीन और म्यांमार सीमा के करीब से गुजरेगा।