लोकसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग किसी भी दिन कर सकते हैं। चुनाव के ऐलान से पहले ही देश का सियासी माहौल गर्म हो चुका है। अब खबर है कि ममता बनर्जी के परिवार में ही टीएमसी के एक परिवार को लेकर अलग-अलग मत हो गए हैं। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भाई बाबुन को हावड़ा लोकसभा सीट पर पार्टी का प्रत्याशी पसंद नहीं आया है।
बाबुन ने हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को दोबारा टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वो टीएमसी के फैसले से खुश नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं हावड़ा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन से खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी राइट चॉइस नहीं हैं। यहां पर कभी अच्छे उम्मीदवार थे, जिन्हें अनदेखा किया गया।”
उन्होंने इस दौरान बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रसून बनर्जी द्वारा की गई बेइज्जती कभी भी भूल नहीं सकते हैं।
कौन हैं बाबुन बनर्जी?
बाबुन बनर्जी एक पूर्व फुटबॉलर हैं। वह ममता बनर्जी के छोटे भाई हैं और हावड़ा के मतदाता हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पता है कि ममता बनर्जी उनसे सहमत नहीं होंगी लेकिन अगर जरूरत पड़ेगी तो वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे। हालांकि पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी ममता बनर्जी यहां हैं, वो कभी भी टीएमसी नहीं छोड़ेंगे और किसी अन्य सियासी दल में शामिल होंगे।
ममता बनर्जी ने भाई से तोड़ा रिश्ता
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने अपने छोटे भाई बाबून बनर्जी से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। ममता ने यह फैसला हावड़ा सीट से पार्टी के प्रत्याशी को लेकर खुलकर जाहिर की गई नाराजगी पर किया।
न्यूज रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी और उनके भाई के बीच का विवाद खुलकर मीडिया में सामने आया है। इससे पहले कोरोना के दौरान ममता बनर्जी ने अपने भाई को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई थी।