शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता स्थित चितरंजन कैंसर अस्पताल के कैंपस का वर्चुअल उद्घाटन किया। पीएम मोदी के द्वारा अस्पताल का उद्घाटन किए जाने के दौरान ही कार्यक्रम में मौजूद रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम इसका पहले ही उद्घाटन कर चुके हैं। साथ ही ममता ने इस दौरान नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शिकायत भी की।

चितरंजन कैंसर अस्पताल के कैंपस का वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने दो बार फोन किया था। इसलिए मैंने सोचा की कोलकाता का यह कार्यक्रम है, इसमें पीएम मोदी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसलिए पीएम मोदी की जानकारी के लिए बताना चाहती हूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया था। जब कोविड हुआ तो कोरोना में हमें सेंटर्स की जरूरत थी। इस दौरान हमने देखा कि चित्तरंजन हॉस्पिटल राज्य सरकार से जुड़ा है। ऐसे में हमने इसका उद्घाटन कर दिया। ममता बनर्जी के बोलने के दौरान पीएम मोदी चुपचाप सुनते रहे और सिर हिलाते रहे।

कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शिकायत भी की। ममता बनर्जी ने कहा कि आईएएस और आईपीएस की कमी के कारण आपने जो सुझाव दिया है कि बाहर से लोगों को भर्ती किया जाए, हम इस सुझाव का पालन कर रहे हैं। लेकिन राज्यपाल ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। वह यह जानते ही नहीं हैं कि हम प्रधानमंत्री की सलाह के आधार पर ही इसे कर रहे हैं।

हालांकि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री के बयान को गलत बताया। राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री के सामने मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गवर्नर ने मुझको चिट्टी लिखा और बोला कैसे भर्ती हुआ बताओ। उनका पता नहीं है कि पीएम की सलाह में ये फैसला लिया गया। उनका यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है और अनुचित भी है।

इस वर्चुअल कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की अनदेखी भी की। कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री के द्वारा भाषण दिए जाने के दौरान ममता बनर्जी उनको सुनने के बजाय अपना मोबाइल चलाती रहीं। बता दें कि पिछले साल कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में जय श्री राम का नारा लगने के बाद ममता बनर्जी कार्यक्रम छोड़ कर चली गई थी।