पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को बताया कि उनके पैर में चोट लगी है, क्योंकि जब वह अपनी कार के पास थी, तभी कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया। हालांकि उनके बयान के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने इसे नाटक बताया और बोले, “क्या यह तालिबान है कि उनके काफिले पर हमला कर दिया जाएगा? उनके साथ विशाल पुलिस बल जाता है। उनके पास कौन मिल सकता है? 4 आईपीएस अधिकारी उसके सुरक्षा प्रभारी हैं। उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। हमलावर कहीं से भी बाहर नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने सहानुभूति के लिए नाटक किया है।” इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के लिए सीएम ममता बनर्जी भर्ती हैं। उन्होंने डॉक्टरों से सीएम का हालचाल पूछा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपनी कार की पिछली सीट पर शिफ्ट होने के बाद दावा किया कि नंदीग्राम में उन्हें कुछ लोगों ने धक्का दिया था। इसकी वजह से पैर में चोट लगी थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उनको साजिशन धक्का दिया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद नंदीग्राम के बिरुलिया बाजार में उन्हें चोट लगी। उनके खिलाफ एक साजिश रची गई थी।

पुलिस के अनुसार, जब वह बाजार में स्थानीय मतदाताओं से मिल रही थी और इस दौरान कुछ लोगों से उनकी बातचीत चल रही थी, तभी उनके पैर में चोट लग गई। बताया कि उसके सिर पर भी हल्की चोट लगी है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता को चोट जरूर लगी है, मगर धक्का किसी ने नहीं दिया था।

घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बंगाल पुलिस चुनाव आयोग के नियंत्रण में है। भाजपा उनको आदेश देती है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी नाराजगी जताते हुुए यही बात कही है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जब वह एक मंदिर से बाहर आ रही थी और अपनी कार की ओर जा रही थी, तो चार-पांच लोगों ने अचानक उनकी कार के दरवाजे को धक्का दे दिया और उसका दाहिना पैर दरवाजे में फंस गया, जिससे उनके दाहिने घुटने और टखने में चोट लग गई। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गई और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है।

संवाददाताओं से बातचीत में बनर्जी बोलीं “यह एक साजिश है। कोई भी प्रशासन मेरी रक्षा के लिए नहीं था। पुलिस सुपर भी वहां नहीं थी। वे मूल रूप से मुझे चोट पहुंचाने के लिए वहां आए थे। मैंने तुरंत कोलकाता लौटने का फैसला किया है।”

हालांकि, स्थानीय भाजपा नेताओं ने साजिश को झूठा बताया। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा, “वह सहानुभूति के लिए झूठ बोल रही है। उन पर कौन हमला करेगा? वह जहां भी जाती हैं, पुलिस एक किलोमीटर तक रास्ता साफ रखती है।”

इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं क्योंकि मुख्यमंत्री को जेड-प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। बनर्जी को रात्रि विश्राम नंदीग्राम में ही करना था, लेकिन आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें कोलकाता लाया जा रहा है। वह पिछले दो दिन से पूर्ब मेदिनीपुर जिले में प्रचार कर रही थीं। आज दिन में ही उन्होंने हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल किया था।