Bengal Minister Aide Cash Mountain: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार, 27 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता के पास उत्तर 24 परगना के बेलघरिया में स्थित से फ्लैट से 27.90 करोड़ रुपये नकद और लगभग 6 किलो सोना जब्त किया। ईडी अधिकारी ने कहा कि नोटों की गिनती गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक जारी रही।

बता दें कि ईडी ने इससे पहले 22 जुलाई को छापेमारी में अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट से 21 करोड़ रुपए बरामद किए थे। इसके एक दिन के बाद पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। दोनों तीन अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं।

आइए जानते हैं छापेमारी और घोटाले से जुड़े 10 फैक्ट:

  1. ईडी को अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 20 करोड़ से अधिक रुपये मिले हैं, लेकिन उनके घर पर एक नोटिस भी मिला, जिसमें सोसायटी मेंटीनेंस के नाम पर 11,809 रुपये बकाया लिखा है।
  2. अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने 27 जुलाई को उनके बेलघोरिया फ्लैट पर छापा मारा। जिसमें दो फ्लैटों से करोड़ों रुपये और सोने की बरामदगी हुई है।
  3. छापेमारी में बरामद हुए नोटों की गिनती बुधवार शाम 6 बजे शुरू हुई और यह गुरुवार को सुबह साढ़े 5 बजे तक चली। नोट गिनने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें लाई गईं।
  4. एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अर्पिता मुखर्जी ने ईडी अधिकारियों को बताया कि पार्थ चटर्जी ने उनके घर को “मिनी बैंक” के रूप में इस्तेमाल किया।
  5. गिरफ्तारी के बाद मंत्री पार्थ चटर्जी से बुधवार को उनके इस्तीफे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “इस्तीफ़ा देने का क्या कारण है?”
  6. ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अर्पिता मुखर्जी सहयोग कर रही हैं लेकिन पार्थ चटर्जी काफी अड़ियल हैं और सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं।
  7. तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के घर से नकदी की बरामद होना पार्टी के लिए अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि पार्थ चटर्जी खुद का मंत्री पद नहीं छोड़ने की बात कर रहे हैं लेकिन वह अपने निर्दोष होने की बात सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं कह रहे हैं? उन्हें ऐसा करने से क्या रोक रहा है?”
  8. टीएमसी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ ने पार्थ चटर्जी को मंत्री या पार्टी के महासचिव के रूप में लिखना बंद कर दिया है।
  9. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इस मामले में कहा कि दोषी साबित होने वाले किसी भी व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए लेकिन मीडिया ट्रायल स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक दलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
  10. ईडी की कार्रवाई के बाद पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल ला गणेशन से राजभवन में मुलाकात की और चटर्जी को कैबिनेट से बाहर करने की मांग की।

बता दें कि सूत्रों के मुताबिक ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया कि मंत्री हर हफ्ते या हर 10 दिन में उनके घर आते थे। कथित तौर पर अर्पिता मुखर्जी ने जांचकर्ताओं को बताया कि पार्थ ने मेरे घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल किया।

अर्पिता मुखर्जी ने अधिकारियों को बताया कि पार्थ चटर्जी से उनकी मुलाकात एक बंगाली अभिनेता ने करवाई थी, दोनों 2016 से एक दूसरे को जानते थे। सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने स्वीकार किया कि बरामद पैसा तबादलों और कॉलेजों को मान्यता दिलाने के तौर पर मिले थे।