ट्विटर पर लोगों ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को जमकर ट्रोल किया। क्योंकि इस सोशल साइट पर अपनी तस्वीर के साथ की गई पोस्ट में लॉर्ड कर्जन द्वारा बंगाल विभाजन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए इस्तेमाल की गई मेज को ‘ऐतिहासिक’बताया था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने राज्यपाल की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्होंने अपने ट्वीट में विभाजन का महिमामंडन किया है।
बंगाल विभाजन को ऐतिहासिक बताया: दो प्रमुख लेखक जिन्होंने 1947 में बंगाल विभाजन को अनुभव किया है, उन्होंने कहा कि धनखड़ द्वारा इस्तेमाल किया गया ‘ऐतिहासिक’शब्द गलत है। राज्यपाल ने मंगलवार (31 दिसंबर) को ट्वीट किया, ‘‘1905 में लॉर्ड कर्जन ने जिस ऐतिहासिक मेज पर पहले बंगाल विभाजन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे, उस पर बैठकर ऐतिहासिक राज भवन पुस्तकालय में पश्चिम बंगाल राज्य के लोगों के लिए नए साल का संदेश रिकॉर्ड किया।’’ उन्हें जब ट्रोल किया जाने लगा, तो उन्होंने तुरंत एक अन्य संदेश ट्वीट किया और कहा कि वह लोगों के एक ‘‘विनम्र सेवक’’ हैं।
Hindi News Today, 1 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह प्रकरण ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है: उन्होंने कहा, ‘इस कुर्सी पर बैठा व्यक्ति लोगों का विनम्र सेवक है, जिसे संविधान को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने तथा पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने का आदेश मिला है।’ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने इस प्रकरण को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया।

विभाजन बंगाल के लोगों के लिए पीड़ादायी था: उन्होंने कहा कि, ‘हम बंगाल विभाजन के प्रकरण को भूलना चाहते हैं। ये (धनखड़ का ट्वीट) दुर्भाग्यपूर्ण है।’ लेखक शिर्शेंदु मुखोपाध्याय ने कहा कि ट्वीट में ‘ऐतिहासिक’ शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए था। साहित्यकार प्रफुल्ल राय ने भी कहा, ‘विभाजन बंगाल के लोगों के लिए पीड़ादायी था। इस शब्द का इस्तेमाल सही संदर्भ में नहीं किया गया।’
Responding to the reaction of friends and well wishers and respect I have for Bengali pride I have deleted the tweet. I get pride in Rabindranath & the spirit of unity. As Governor I appreciate sensitivity of the people and am sure all will appreciate my bona fide response.
— Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 31, 2019
ट्वीट डिलीट करने का बाद लिखा भावुक संदेश: बता दें कि राज्यपाल ने अपना ट्वीट डिलीट करने के बाद एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि मैंने बंगाली गौरव का सम्मान करते हुए ट्वीट को डिलीट कर दिया है। मुझे रवींद्रनाथ टैगोर और एकता की भावना पर गर्व है। गवर्नर के रूप में मैं लोगों की संवेदनशीलता की सराहना करता हूं और मुझे यकीन है कि सभी मेरी भावुक प्रतिक्रिया की सराहना करेंगे।