पश्चिम बंगाल में राजनैतिक हिंसा का दौर जारी है। जिसमें बीते समय में कई लोगों की जान जा चुकी है। अब ताजा मामला पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का है, जहां एक पुजारी का शव मिला है। खबर के अनुसार, सुप्रियो बनर्जी नामक 42 वर्षीय पुजारी सोमवार रात से गायब था। अब गुरुवार को उसका शव एक स्थानीय नदी के किनारे से बरामद हुआ है।
मृतक के घरवालों ने आशंका जतायी है कि पैसों के कारण हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि सुप्रियो बनर्जी जब गायब हुआ, उसके पास कुछ पैसे थे। वहीं भाजपा के एक नेता ने दावा किया है कि सुप्रियो बनर्जी उनकी पार्टी का कार्यकर्ता था और राजनैतिक कारणों के चलते उसकी हत्या हुई है। केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी ट्वीट कर दावा किया है कि मृतक भाजपा का सदस्य था।
बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में लिखा कि “सुप्रियो बनर्जी, नादिया जिले का एक हिंदू पुजारी और भाजपा का कार्यकर्ता था, जिसे बेरहमी से मार दिया गया। बीते 4 दिनों में 8 लोगों की हत्या हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था मजाक बन गई है। कथित लिबरल अब कहां हैं और इन हत्याओं पर क्यों चुप हैं? बंगाल के लोग इसका बदला लेंगे, देखिए और इंतजार कीजिए।”
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी एक कथित आरएसएस कार्यकर्ता की उसकी गर्भवती पत्नी और 8 माह की बेटी के साथ हत्या कर दी गई थी। भाजपा नेता संबित पात्रा ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया और राज्य की ममता सरकार और कथित लिबरल लोगों पर निशाना साधा। बंगाल बीजेपी ने भी एक मृतक की फोटो ट्वीट कर बीते 4 दिनों में 8 लोगों की हत्या की बात कही है।
बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने भी राज्य में हो रही हत्याओं पर कहा कि इन घटनाओं की जांच ठीक तरह से की जानी चाहिए। वहीं टीएमसी ने गवर्नर पर ‘संवैधानिक लक्ष्मण रेखा’ पार करने का आरोप लगा दिया है और त्रिपुरा, बिहार और यूपी में भी अपराध की घटनाओं पर नजर रखने की हिदायत दी है।