पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED की टीम पर हमले के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को शाहजहां शेख के संदेशखाली और उसके आस-पास के इलाकों में जमीन कब्जाने के मामले में छापेमारी की है। ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। कई जगहों पर यह छापेमारी की गई है।
ईडी की टीम संदेशखाली में शाहजहां के अलावा, उसके कई करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शाहजहां शेख के खिलाफ जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। ईडी को शाहजहां शेख से पूछताछ में आर्थिक लेनदेन की जानकारी मिली है। इसी सिलसिले में यह छापेमारी हो रही है। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों की टीम मौजूद है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
जमीनों को कब्जाने और राशन घोटाला मामले में छापेमारी
शाहजहां शेख पर संदेशखाली और उसके आस-पास जमीनों को कब्जाने और राशन घोटाला मामले में छापेमारी की गयी है। राशन घोटाला मामले में ईडी अधिकारियों ने बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों की मौजूदगी में उत्तर 24 परगना जिले के रामपुर में कई मछली व्यापारियों के यहां छापेमारी की है। ये व्यापारी सीबीआई की कस्टडी में मौजूद शाहजहां शेख के करीबी हैं।
ED की टीम पर शाहजहां के समर्थकों का हमला
इससे पहले संदेशखाली में 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के संबंध में CBI ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के भाई और उनके कुछ करीबियों को पूछताछ के लिए तलब किया था। संदेशखाली में हुई हिंसा से पहले जनवरी में ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में छापेमारी के लिए शाहजहां शेख के ठिकानों पर पहुंची थी। इस दौरान ईडी की टीम पर शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया था। छापेमारी करने पहुंची टीम पर 3000 लोगों की भीड़ ने हमला किया था। इसमें कई अधिकारियों को चोटें भी आई थीं। शाहजहां को इस हमले के लिए मास्टरमाइंड माना जा रहा है लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि उसने ये काम अकेले अंजाम नहीं दिया होगा।
इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। अदालत के फैसले के बाद शाहजहां शेख की कस्टडी के साथ-साथ ईडी पर हमले के केस को भी सीबीआई को ट्रांसफर किया गया। जिसके बाद सीबीआई ने शाहजहां के भाई आलमगीर शेख को समन किया है। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम शाहजहां शेख के भाई आलमगीर से ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर पूछताछ करने वाली है।