प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए। देश-विदेश से नेताओं, बिजनेस इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस फेहरिस्त में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भी शामिल रहीं। मोदी की धुर राजनीतिक विरोधी कही जाने वाली सीएम ममता ने पीएम को सुबह-सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बधाई दी। सीएम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं और जमकर मजे लिए।

ममता ने अपने ट्वीट में लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’ ममता के इस ट्वीट पर एक यूजर ने बॉलीवुड सॉन्ग की कुछ पंक्तियों का इस्तेमाल कर कहा ‘दिल पर पत्थर रखकरक मुंह पर मेकअप कर लिया… मोदी जी को आज मैंने बर्थडे विश कर दिया…। एक यूजर ने कहा ‘अंततः एक बहन ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भाई को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दें दीं हैं।’

एक यूजर कहते हैं ‘चलो इसी बात पर एक बार कह दो ‘जय श्री राम।’ वहीं एक यूजर ने कहा ‘कहीं दीदी का अकाउंट हैक तो नहीं हो गया।’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘आखिर मोदी जी याद आ ही गए दीदी।’ एक यूजर कहते हैं ‘कम से कम दीदी ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं तो दी…वैसे मैं सोच रहा था की कहीं कंकड़ पत्थर वाले रसगुल्ला न भेज दे मोदी सर को गिफ्ट में!’

बता दें कि ममता पीएम मोदी की अक्सर आलोचना करती रहीं हैं। इससे पहले ममता ने मौजूदा वक्त में देश में ‘सुपर इमरजेंसी’ के हालात बताए थे। इस बीच ममता ने मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। सीएम ने बताया कि वह मंगलवार (17 सितंबर) को दिल्ली आएंगी। हालांकि उनके आने का मकसद क्या होगा, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।