Mamata Banerjee Protest On Citizenship Act and NRC: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को ‘‘आग से नहीं खेलने’’ की सलाह देते हुए गुरुवार को कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने शहर में आयोजित प्रदर्शन रैली में बीजेपी पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने मंगलुरु में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा रोकने संबंधी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बयान का भी जिक्र किया।
ममता बनर्जी का बयान: सीएम बनर्जी ने छात्रों से CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने को कहा। साथ ही सीएम ने भी कहा कि वह हमेशा उनके समर्थन में रहेंगी। बनर्जी ने आगे कहा, ‘‘किसी से डरे नहीं। मैं बीजेपी को आगाह कर रही हूं कि वह आग से नहीं खेले।’’ इसके साथ ही ममता ने मंगलुरु हिंसा में मारे गए युवको के परिजनों को 5 लाख की मदद देने का ऐलान भी किया। गौरतलब है कि सीएम येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि यदि जांच में 19 दिसंबर को प्रदर्शनों में हुई हिंसा में दोनों की संलिप्तता साबित होती है तो उनके परिवारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा।
Hindi News Today, 26 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ममता का पैदल मार्च: कोलकाता में राजाबाजार से मलिक बाजार तक विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहीं सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ बोल रहे छात्रों को बीजेपी डरा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया, आईआईटी कानपुर और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं।’’
अमित शाह का जवाब: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह कर शांति का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। दिल्ली में एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का समय समाप्त हो गया है और यहां अगली सरकार बीजेपी बनाएगी। सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शनों पर शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस नीत विपक्ष ने संशोधित नागरिकता कानून पर भ्रम फैलाया। सीएए पर लोगों को गुमराह करके विपक्ष ने दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ दिया।’’