Mamata Banerjee Jagannath Temple Digha: पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मुर्शिदाबाद हिंसा के मामले में जबरदस्त ढंग से घेरने की कोशिश की है लेकिन अब ममता बनर्जी बीजेपी को इसका जवाब देने जा रही हैं। ममता बनर्जी ने इसके लिए अक्षय तृतीया का दिन चुना है।
ममता बनर्जी बुधवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा शहर में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन करेंगी। बताना होगा कि यह मंदिर पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बना है। यह मंदिर 20 एकड़ में बनाया गया है। इसका निर्माण सरकारी हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HIDCO) ने किया है। इसके निर्माण पर ढाई सौ करोड़ रुपए का खर्च आया है।
सनातनी हिंदुओं की रैली का ऐलान
ममता के इस कदम के बीच ही पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ऐलान किया कि वह अपने गृह क्षेत्र कोंटाई में सनातनी हिंदुओं की एक रैली करेंगे। अधिकारी के सहयोगियों का कहना है कि मुर्शिदाबाद में जिन मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया, वे उनकी मरम्मत का काम शुरू करेंगे।
पहलगाम हमले के बाद एक्टिव मोड में BJP, ममता को ‘घेरने’ से विधानसभा चुनाव में मिलेगा फायदा?
बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर मुस्लिम समुदाय के तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। टीएमसी के एक नेता ने कहा कि मंदिर राजनीति का कार्ड खेलकर मुख्यमंत्री बीजेपी को इसका जवाब दे सकती हैं।
ममता बनर्जी को बताया नकली हिंदू
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “ममता बनर्जी एक नकली हिंदू हैं। सरकारी धन से मंदिर नहीं बनाए जा सकते। ममता बनर्जी लोगों को गुमराह कर रही हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए किसी सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं हुआ। इसके लिए हिंदुओं ने पैसा दिया।” प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी भगवान जगन्नाथ के कंधों पर चढ़कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं।
ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों का क्या होगा जिन्होंने डेडलाइन बीत जाने के बाद भी भारत नहीं छोड़ा है?
टीएमसी ने उठाए शुभेंदु पर सवाल
टीएमसी कहती है कि बीजेपी केवल उन लोगों को असली हिंदू मानती है जो जय श्री राम का नारा लगाते हैं। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “ममता बनर्जी ब्राह्मण हिंदू परिवार से हैं और सेकुलर हैं। उन्होंने फुरफुरा शरीफ, ईसाई धर्म के स्थलों के साथ-साथ हिंदू मंदिरों का भी विकास किया। वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं।” कुणाल घोष ने सवाल उठाया कि जब शुभेंदु अधिकारी टीएमसी में थे, उस समय उन्होंने इन बातों को क्यों नहीं उठाया?
यह भी पढ़ें- ‘मेरी बच्ची का ख्याल रखना…’, अटारी बार्डर पर फूट-फूट कर रोने लगी प्रयागराज की बहू