पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान दो बीजेपी नेताओं की हत्या का मामला सामना आया है। बीजेपी ने इन हत्याओं के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। अपने नेताओं की हत्या से बीजेपी खेमे में आक्रोश हैं। हालांकि तृणमूल बीजेपी के आरोपों को सिर से नकार रही है।

मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक पहली घटना बीरभूम के लाभपुर की है। नेता की हत्या उनपर बम फेंककर की गई। बीजेपी नेता पर हमला उनके घर के पास हुआ। हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है जिसके बाद प्रशासन ने पुलिस बल को तैनात कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृत बीजेपी नेता का नाम दालु शेख है और वह हाल ही में सीपीआई (एम) से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी का कहना है कि दालु पार्टी के एक होनहार नेता थे और अपने इलाके में वह बीजेपी को मजबूत कर रहे थे। उनकी सक्रियता देख वह काफी समय से तृणमूल के निशाने पर थे।

[bc_video video_id=”6029315342001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वहीं दूसरी घटना दक्षिण 24 परगना के ढोलाघाट की है। यहां बीजेपी नेता अब्दुल कादिर मुल्ला पिछले दो दिन से लापता थे। रविवार सुबह उनका शव कालनागिनी नदी में बहता मिला। बीजेपी ने कहा है कि उनके नेती की हत्या तृणमूल के गुंडों ने की और फिर शव को नदी में बहा दिया। हालांकि इन आरोपों को तृणमूल ने नकार दिया।

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। यह पहला मौका नहीं जब बीजेपी नेताओं की हत्या का मामला सामने आया हो। वहीं तृणमूल नेताओं की भी हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं।