पश्चिम बंगाल के रुझानों के मुताबिक यहां एक बार फिर टीएमसी सरकार बनाती नजर आ रही है। वहीं भाजपा के लिए 100 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग प्रशांत किशोर के पुराने बयान को याद कर रहे हैं। कई टीवी चैनलों पर भी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगर बंगाल में भाजपा डबल डिजिट को क्रॉस करती है तो वो ये काम छोड़ देंगे। लोग उनके एक पुराने ट्वीट को भी शेयर कर रहे हैं। अपनी बात पर सही साबित होने के बाद भी प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी से कहा कि अब वह यह काम और नहीं करना चाहते हैं।
पश्चिम बंगाल में प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के रणनीतिकार हैं। उन्होंने दिसंबर में एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि भाजपा के बारे में मीडिया का एक धड़ा बढ़ाचढ़ाकर दिखा रहा है। हालांकि वास्तविकता यह है कि वे डबल डिजिट भी नहीं क्रॉस कर पाएंगे। उन्होंने आगे लिखा था, कृपया मेरा ट्वीट सेव कर लें अगर भाजपा इससे अच्छा कुछ कर पाई तो मैं यह काम छोड़ दूंगा।
Feel for @PrashantKishor #PrashantKishor pic.twitter.com/tCyvBhI3Uo
— ᖘคwคn Mishrส
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है। हालांकि यहां कुल 294 सीटें हैं। रुझान के मुताबिक टीएमसी ने 202 और भाजपा ने 87 सीटों पर बढ़त हासिल कर रखी है। पश्चिम बंगाल के नतीजों और प्रशांत किशोर के दावे को ध्यान में रखकर भूषण गवांडे नाम के यूजर ने लिखा, आप ही सबसे बड़े विजेता हैं।
प्रशांत किशोर का यह ट्वीट तब भी वायरल हो रहा था जब भाजपा 100 से ज्यादा सीटों पर आगे थी। लोग पीके को उनका ट्वीट याद दिला कह रहे थे कि अब अपना काम छोड़ने का वक्त आ गया है। हालांकि थोड़ी ही देर बाद टीएमसी ने 100 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली। कई लोग तो ट्विटर पर प्रशांत किशोर से टीम 11 पर राय मांगने लगे। सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने लिखा, ड्रीम 11 के लिए टीम बता दीजिए।
बता दें कि चुनाव के दौरान ही प्रशांत किशोर का क्लब हाउस चैट भी लीक हो गया था जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की बात कह रहे थे और कह रहे थे कि भाजपा को फायदा मिलेगा। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि भाजपा 40 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है लेकिन इसे सीटों मे कन्वर्ट नहीं कर पाएगी।