पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने राज्यों के मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्र की ओर से बुलाई गई बैठकों का बहिष्कार किया था और ‘परिवर्तन’ के आह्वान के साथ आने के बावजूद बदलाव लाने में विफल रहीं। मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे किस तरह की मुख्यमंत्री हैं? जब भी राज्यों के विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्र बैठक बुलाती है, दीदी इसका बहिष्कार करती हैं । चाहे इससे उनके राज्य को नुकसान ही क्यों न पहुंचे। वे (ममता) इन बैठकों में केवल इसलिए हिस्सा नहीं लेती हैं क्योंकि ये मोदी द्वारा बुलाई गई होती हैं। जब भी वह दिल्ली जाती हैं, वे सोनिया गांधी से मिलती हैं और उनका आशीर्वाद लेती हैं।

Read Also: SURVEY- बंगाल में TMC, तमिलानाडु में AIADMK, केरल में LDF की सरकार, असम में BJP सबसे बड़ी पार्टी

उत्तर बंगाल में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने परिवर्तन का नारा दिया था और लोगों को भ्रमित किया । वे मां, माटी, मानुष की बात करती हैं लेकिन यहां केवल मौत और मनी दिख रहा है । नारद के स्टिंग आपरेशन से यह बात सामने आई है। कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने की घटना को लेकर ममता की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि इस घटना को लेकर तत्काल राहत कार्य शुरू करने और लोगों को बचाने की बजाए, उन्होंने आरोप लगाना शुरू कर दिया। पहला काम उन्होंने जो किया वो यह कि फ्लाईओवर का अनुबंध देने का आरोप वाममोर्चा पर लगाया । लेकिन अगर फ्लाईओवर पूरा हो गया होता तब क्या वे वाममोर्चा को बधाई देती? ऐसे में उन्हें फ्लाईओवर गिरने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Read Also: चुनाव प्रचार का प्रबंध करने के लिए प्रत्याशी अपने बाल-बच्चों की मदद ले रहे हैं

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सरकार का कार्यभार संभाला तब ऐसा लगा कि वामदलों के कुशासन के बाद वे बंगाल को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगी। लेकिन उन्होंने केवल वामदलों की विरासत को आगे बढ़ाया और राज्य को और बर्बादी की ओर ले गई। मोदी ने कहा कि राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने की बजाए तृणमूल कांग्रेस और वामदलों दोनों ने बलात्कार, भ्रष्टाचार, बम बनाने जैसे मुद्दों पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में लगे हुए हैं।

Read Also: तृणमूल के शासन में बंगाल के हालात नहीं बदले, सिर्फ बम बनाने के कारखाने पनप रहे हैं : राजनाथ सिंह