North India Weather Forecast: दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारतीय राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को भी उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरा छाया रहा। अभी आगे भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि मौसम विभाग (Indian Metrological Department) के अनुसार दिल्ली, यूपी समेत चार राज्यों में 11 और 12 जनवरी को बारिश हो सकती है।

दिल्ली, हरियाणा में हो सकती बारिश

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में 11 और 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में होने वाली बर्फ़बारी का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों के मौसम पर भी पड़ेगा।

दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में आज सुबह तापमान क्रमश: 7 और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में

दिल्ली लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण की चपेट में है क्योंकि मंगलवार को राजधानी का 418 पर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चारपहिया वाहनों पर 12 जनवरी तक अस्थायी रोक लगा दी थी।

आगरा और बठिंडा में मंगलवार सुबह 5 बजे के करीब विजिबिलिटी शून्य रही। जबकि जम्मू, चंडीगढ़, अंबाला, पटियाला, बरेली, लखनऊ और भागलपुर में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई। वहीं हिसार, गया और पूर्णिया में विजिबिलिटी 50 मीटर रही। घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू, उत्तराखंड के पंतनगर, पंजाब के पटियाला, अमृतसर और लुधियाना, हरियाणा के भिवानी और करनाल, दिल्ली के पालम, राजस्थान के गंगानगर, यूपी के बरेली, बहराइच, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और बिहार के गया में सुबह 8.30 बजे विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही।

Northern Railway की 36 ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें लेट चल रही हैं। बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस साढ़े 9 घंटे लेट चल रही है। जबकि मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटे 15 मिनट लेट चल रही है। वहीं कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े चार घंटे लेट चल रही है। जबकि विशाखापट्नम-न्यू दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस पांच घंटे लेट चल रही है।