Weather Today, 20 February: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार तड़के बारिश हुई है। इसके चलते एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है। आईएमडी ने बारिश के लिए पहले ही अलर्ट जारी किया था। दिल्ली के आसपास में यानी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ भाग में बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार दिन में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बारिश की वजह से एक बार फिर से ठंड का यूटर्न होगा। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में न केवल बारिश की गतिविधि देखने को मिली है, बल्कि ठंडी हवाएं भी चल रही है। आईएमडी के मुताबिक, कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, रोहतक, चरखी दादरी (हरियाणा) सहारनपुर, गंगोह (यूपी), पानीपत की कई जगहों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर 20 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा यूपी में 20 और 21 फरवरी के दौरान आंधी और बिजली कड़कने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
पहाड़ी राज्यों का मौसम
हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बहुत भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के चंबा, लाहुल और स्पीति और किन्नौर जिलों में ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। अगले 2 से 3 घंटों के दौरान बिलासपुर, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, कश्मीर में भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार को गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। अगले 48 घंटे में घाटी में बारिश जारी में कोई कमी आने की कोई संभावना नहीं है।