उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर और गाजियाबाद जिले के सभी स्कूल सोमवार को भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे। मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार पिछले तीन दिनों से भारी बारिश के कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 10 अक्टूबर को यूपी के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, “12 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। 10 अक्टूबर को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।”

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी के झांसी, जालौन, बांदा, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद और मेरठ जिले में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश के 13 जिलों में अलर्ट

मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए एमपी के 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। एमपी के भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, आगर, राजगढ़, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन जिले में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान और पंजाब में भी भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, तो वहीं पंजाब में भी 13 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बिहार और झारखंड में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र सहित तीन चक्रवर्ती सिस्टम सक्रिय होने की वजह से बिहार और झारखंड में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कई जिलों में भारी बारिश होगी। इसलिए बिहार और झारखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बिहार के 23 जिलों के लिए जारी किया गया है।