भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में अगले सात दिनों तक सुबह और रात के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5-9 जनवरी तक बहुत घने कोहरे के साथ ही शीतलहर की भी प्रबल संभावना है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा लेकिन शीत लहर की स्थिति नहीं बन रही है।

आईएमडी के अनुसार, 5 जनवरी को दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा लेकिन शीत लहर की संभावना नहीं है, बस कुछ इलाकों में तापमान औसत से कम रहेगा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार बढ़कर 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है। राजस्थान में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान रविवार को 1.1 डिग्री और लूणकरनसर में 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। आईएमडी ने सोमवार के लिए अलवर, झुंझूनू, कोटपुतली, सीकर, चुरू व खैरथल में शीतलहर व अन्य कई इलाकों में घने कोहरे की पीली चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने हरियाणा व पंजाब के लिए 5-6 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बहुत घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है।

कैसा होगा यूपी का मौसम?

उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे ठंड में वृद्धि हुई है। आईएमडी ने कहा कि अगले 24-48 घंटों के दौरान राज्य के अन्य भागों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है और उसके बाद तापमान में वृद्धि हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि राज्य के पश्चिमी भागों में भी कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रह सकता है। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

पढ़ें- प्रदूषण से परेशान दिल्ली, लेकिन इस मामले में कोविड के बाद मिली बड़ी राहत

राजस्थान में घने कोहरे का येलो अलर्ट

आईएमडी ने 5-6 जनवरी को उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं राजस्थान में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान रविवार को 1.1 डिग्री और पश्चिमी राजस्थान के लूणकरनसर में 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। आईएमडी ने सोमवार के लिए अलवर, झुंझूनू, कोटपुतली, सीकर, चुरू और खैरथल में शीतलहर और अन्य कई इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी ने 5 जनवरी को नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, उद्यम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल के लिए शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी है। सोमवार को कानपुर, फतेहगढ़, अयोध्या, लखनऊ, बहराइच सहित तमाम इलाके ठंड और घने कोहरे की चपेट में रहेंगे।

बुधवार तक हवा बेहद खराब रहेगी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में ही बरकरार रहेगी। दूसरी ओर, एनसीआर में गुरुग्राम की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 333 दर्ज किया गया, यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है।

वहीं, ग्रेटर नोएडा में 316, नोएडा में 307 और गाजियाबाद में 298 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 215 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। लगातार दो दिनों तक ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज होने के बाद रविवार को एक बार फिर दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।

दिल्ली के 24 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

सीपीसीबी के ऐप ‘समीर’ के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 37 में से 24 निगरानी केंद्रों में शाम सात बजे के बाद वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 300-400 के बीच दर्ज की गई। सर्वाधिक प्रदूषित इलाका जहांगीरपुरी रहा जहां वायु गुणवत्ता रविवार शाम सात बजे 366 दर्ज हुई। इसके अलावा आनंद विहार में 358, अशोक विहार 342, चांदनी चौक 364, डीटीयू 342, दिलशाद गार्डेन 348, रोहिणी 363, शादीपुर 356 व वजीरपुर में वायु गुणवत्ता 350 दर्ज की गई। जबकि 11 निगरानी केंद्र ऐसे रहे जहां वायु गुणवत्ता 200-300 के बीच यानी ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

पढ़ें- पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आया भूकंप