दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। दिल्ली-नोएडा में फिलहाल घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज राजधानी में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। देर रात से हो रही बारिश की वजह से यहां का मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अगले कुछ घंटे में तेज बारिश हो सकती है भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने आज दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
अगस्त में दिल्ली में बारिश की कमी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, अगस्त में दिल्ली में बारिश में भारी कमी दर्ज की गई है और शहर में सामान्य से 52 प्रतिशत कम पानी बरसा है।
हिमाचल में बारिश का रेड अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के करीब 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी और मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस चेतावनी के बाद अपने-अपने जिलों में बुधवार- गुरुवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। बिलासपुर के डीसी आबिद हुसैन सादिक ने भी कहा कि बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। शिमला में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई सड़कें बंद हो गईं हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 अगस्त को यहां के कई इलाको में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग समेत कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।