दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जो रविवार के तापमान से थोड़ा अधिक है। रविवार को दिल्ली का तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रविवार को दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिली। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। पालम और रिज में बूंदाबांदी हुई। वहीं डीयू, गाजियाबाद और नोएडा में 0.5 एमएम, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 1.1 एमएम, मयूर विहार में चार एमएम बारिश हुई। सोमवार को बादल छाए रह सकते हैं।
उमस करेगी परेशान
आईएडी के मुताबिक अगस्त की शुरुआत फिर से उमस भरी गर्मी के साथ होगी। अगस्त के पहले पांच से छह दिनों तक बारिश की संभावना भी काफी कम है। ऐसे में गर्मी से राहत की उम्मीद भी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में सामान्य से कम बारिश की संभावना है। एक अगस्त को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश कुछ जगहों पर हो सकती है। इसके बाद दो से पांच अगस्त के बीच भी मौसम गर्म बना रहेगा। अधिकतम तापमान इस दौरान 34 से 37 डिग्री रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है।
अन्य राज्यों का क्या रहेगा हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक, एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल तट पर मौजूद है। यही नहीं एक मानसूनी ट्रफ दिल्ली, गंगानगर, हिसार, गोरखपुर, लखनऊ, पटना और बांकुरा से होकर गुजर रही है। उक्त मौसमी परिस्थितियों के कारण राष्ट्रीय राजधानी में हल्की और छिटपुट बारिश के आसार बना रही हैं। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
पटना समेत प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। इनके प्रभाव से एक अगस्त से तीन अगस्त तक पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान कर बताया कि गांगेय पश्चिम बंगाल व उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर बने चक्रवाती परिसंचरण के साथ एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कहा गया है कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना है। रविवार को पटना समेत सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी है। वहीं किशनगंज, अररिया, सुपौल, जमुई, भभुआ और रोहतास जिले में रविवार को भारी वर्षा की चेतावनी है।