Weather Update: राजधानी दिल्ली में बुधवार (22 जनवरी) को घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह से कोहरे की घनी चादर में दिल्ली छाई हुई है। मौसम में अचानक बदलाव के कारण उत्तर रेलवे के 22 ट्रेन लेट चल रही है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में अगले दो तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। वहीं केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई राज्य कोहरे के चपेट में हैं। विभाग की उत्तर क्षेत्रीय पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 23 जनवरी से उत्तर पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आना शुरु होगी और 24 जनवरी तक तापमान में मामूली गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से रहा अधिकः मौसम विभाग की उत्तर क्षेत्रीय पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार (21 जनवरी) को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य के लगभग बराबर 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह पिछले 24 घंटों की तुलना में चार डिग्री तक अधिक है।

Hindi News Live Hindi Samachar 22 January 2020: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

26 जनवरी को छाया रहेगा कोहरा-विभागः श्रीवास्तव ने बताया कि 25 और 26 जनवरी को फिर से तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है। उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि रविवार (26 जनवरी ) को सुबह के समय कोहरा रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर अगले तीन चार दिनों के मौसम के मिजाज पर मौसम विभाग की पैनी नजर है।

पहाड़ो में बर्फबारी, मैदानी इलाको में दर्ज हुई हल्की बारिशः मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के अलावा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दिन के औसत तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया है।

यूपी के कई शहरों में सर्दी का कहरः इस बीच हरियाणा के हिसार, करनाल और रोहतक तथा उत्तर प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, कानपुर, उरई और गोरखपुर शहरों के तापमान में चार से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट को देखते हुए इन क्षेत्रों में सर्दी का जोर बरकरार है। बुधवार को यहां भी कोहरा देखने को मिला है।

दिल्ली में बारिश की संभावनाः डा. श्रीवास्तव ने 27 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में 28 जनवरी को बर्फबारी और दिल्ली सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में मामूली बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में फरवरी से कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बरकरार है।