Delhi Weather Report, 19 December: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार रात घना कोहरा छाया रहा और सोमवार सुबह भी को कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। वहीं तापमान गिरने (Low Temperature) के कारण ठंड भी अधिक पड़ रही है और लोग ठंड के कारण ठिठुरते हुए दिखाई दिए। वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में 19 दिसंबर यानी सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ सकती है और आने वाले दिनों में भी घाना कोहरा छा सकता है। पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और बिहार के कई शहरों में सोमवार को घाना कोहरा छाया रहा और ठंड पड़ी।
Delhi में AQI बहुत ख़राब
बता दें कि दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) भी गिर रहा है और ये खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 353 रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र (Delhi University Area) में AQI 365 जबकि लोधी रोड के पास AQI 293 दर्ज किया गया। वहीं IIT दिल्ली के पास के क्षेत्र में AQI 297 दर्ज किया गया, जबकि IGI हवाई अड्डे T3 पर 335 दर्ज किया गया।
शून्य और 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है। जबकि 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 को के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब माना जाता है। वहीं 301 और 400 के बीच का AQI बहुत खराब और 401 और 500 के बीच का AQI गंभीर श्रेणी में आता है।
South India के राज्यों में हो सकती बारिश
वहीं दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिण आंध्र प्रदेश (South Andhra Pradesh) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी और 20 से 22 दिसंबर के बीच तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल में 21 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman & Nicobar Islands) के दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
