Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बात करें दिल्ली-एनसीआर के मौसम की तो यहां पर सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बूंदाबांदी की वजह से एक बार फिर से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है।
आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया कि दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शनिवार को दिन में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली में हवा की स्पीड 40-50 हो सकती है। बारिश और तेज हवाओं की वजह से एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का दिखाई दे रहा है। फिलहाल, आलम यह है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो गई है और दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है।
यूपी और राजस्थान में कैसे रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत बिजनौर, मेरठ, बरेली, रामपुर, रायबरेली, गोरखपुर के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे और आंधी व हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, अब बात की जाए राजस्थान की तो यहां बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही, कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। आईएडी ने कहा कि रविवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है और अगले चार से पांच दिन राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम शु्ष्क बना रहेगा।
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। पंजाब और हरियाणा में गरज के साथ बौछारें, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है।
आज यानी 2 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा पहाड़ी दर्रों पर ताजा बर्फबारी होने की वजह से 241 सड़कों के अलावा चार हाईवे भी बंद हो गए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाली जगहों पर भी बर्फबारी भी हुई। बर्फबारी और हिमस्खलन की वजह से कई इलाकों के स्कू्ल में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।