जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नए सिरे से बारिश और बर्फबारी हो रही है जिससे श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों का आना जाना लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। भारी कोहरे की वजह से यह सेवा पर असर पड़ा है। उत्तर भारत के कई जगहों पर ठंड का कहर जारी रहा है। दिल्ली में भी सोमवार (09 दिसंबर) को मौसम ठंडा रहा और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर का कहर जारी रहा जहां न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग- बर्फ पड़ने के साथ होगी बारिशः मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मंगलवार रात से 14 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र को प्रभावित करने की सबसे अधिक संभावना है। इस मौसमी के प्रभाव के चलते, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में दूर-दूर तक हल्की बारिश या बर्फ गिरने का अनुमान है।’ उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार (10 दिसंबर) की रात कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फ पड़ सकती है और बाद में इसकी तीव्रता और भी बढ़ सकती है।

Hindi News Today, 10 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

रात में और भी बढ़ सकता है तापमानः विश्व की दूसरी सबसे ठंडी बसावट द्रास में रात के तापमान में पांच डिग्री से ज्यादा की बढ़ सकता है जो शून्य से 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लेह में रात का तापमान शून्य से 14.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पिछले हफ्ते से सर्द हवाओं की मार झेल रहे श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शीतकालीन राजधानी, जम्मू में भी रात के तापमान में कुछ गिरावट देखी गई जो 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह इस मौसम के औसत से 1.1 डिग्री सेल्सियस नीचे है।

घने कोहरे के कारण कई विमान सेवा रद्दः उत्तर कश्मीर का कुपवाड़ा घाटी का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया है जहां तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा है। वहीं वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जम्मू क्षेत्र में सबसे ठंडी जगह डोडा जिले की भद्रवाह बस्ती दर्ज की गई जहां तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस था। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डे पर लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी विमानों का परिचालन बंद रहा क्योंकि कश्मीर घाटी से जाने और वहां तक आने वाली सभी उड़ानों को घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया है।

खराब मौसम से बंद हुए स्कूलः मामले में भारत विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘श्रीनगर हवाईअड्डे पर सोमवार को सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा और तीसरे दिन भी विमानों का परिचालन नहीं हुआ।’ घाटी के अधिकारियों ने मौसम की हालत को देखने के वजह से सोमवार को प्राथमिक विद्यालयों को बंद रखा गया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि कश्मीर के संभागीय आयुक्त, बशीर अहमद खान ने खराब मौसम के चलते सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक विद्यालयों को सोमवार को बंद रखने के आदेश दिया था।

राजमार्ग को खोला गयाः जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर की ओर जाने वाला ट्रैफिक सोमवार को बहाल कर दिया गया। इसे मरम्मत कार्यों और सुरक्षा बलों के काफिलों को सुगमता देने के लिए एक दिन के लिए बंद कर दिया गया था। इस पर यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘सिर्फ श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को जाने की इजाजत दी गई है। सभी मौसम में कश्मीर को पूरे भारत से जोड़ने वाला यह एकमात्र राजमार्ग है।’ यह राजमार्ग रविवार (08 दिसंबर) को आम लोगों के यातायात के लिए बंद था क्योंकि रामबन सेक्टर में भूस्खलन की घटना के बाद मरम्मत का काम होना था। इसके अलावा रक्षा बलों के काफिले की सुगमता के लिए भी यह बंद था।

उत्तरी राज्य भी प्रभावितः पंजाब और हरियाणा भी ठंड की गिरफ्त में रहे जहां न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। पंजाब का आदमपुर इलाका राज्य का सबसे सर्द स्थान दर्ज किया गया जहां तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा। फरीदकोट, बठिंडा, हलवाडा, पठानकोट, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 5.6, 5.9, 8, 6.9, 7.6 और 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पड़ोस के हरियाणा में करनाल में सबसे कम 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि हिसार में तापमान 6.5 डिग्री रहा।

राजस्थान में भी पड़ रही है सर्दीः राजस्थान में सर्दी का सितम जारी रहा जहां अलवर और पिलानी सबसे ठंडे स्थान दर्ज किए गए हैं। राजस्थान में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इस पर मौसम विभाग ने कहा कि गंगानगर और चुरु में रात का तापमान 7.2 और 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा पाली, वनस्थली, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, अजमेर और जयपुर में भी तापमान दस डिग्री या इससे नीचे दर्ज किया गया।