Weather Forecast Today, 28 jan 2024: दिल्ली-NCR में शनिवार दोपहर को तेज धूप खिली। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी अच्छी धूप खिलेगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। आज भी दोपहर का मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि है दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी या इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, बुधवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हल्का कोहरा हो सकता है लेकिन बहुत ज्यादा कोहरा नहीं होगा।

मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कड़ाके की ठंड के बीच कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 जनवरी को जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ कई जिलों में आज के लिए कोल्ड डे का भी अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के कई मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि पर्वतीय क्षेत्र में पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज मौसम साफ रहेगा लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही 31 जनवरी के बाद यहां भी कई इलाकों में बारिश की आंशका जताई गई है।

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में रविवार से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के रविवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के मौसम पर असर पड़ सकता है और एक अन्य विक्षोभ के 31 जनवरी से इस क्षेत्र एवं उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है। इन स्थितियों के कारण 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, ”31 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी और पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।”